नई दिल्ली : अफगानिस्तान में तालिबान के द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां पूरी तरह से राजनीतिक हालात बदल गए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अब भी हजारों लोगों की भीड़ देश छोड़ने में लगी हुई है. इस पूरे मामले पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से लगातार संपर्क में हैं और अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को भारत लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से फंसे हुए भारतीयों को अफगानिस्तान से इंडियन एयर फ़ोर्स के विमान से भारत लाया गया है, जो रविवार सुबह हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंची. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि अफगानिस्तान से आए सभी भारतीयों और सिख समुदाय को न सिर्फ rehabilitate किया जाए बल्कि उनकी मदद भी की जाए.
ये भी पढ़ें : 168 यात्रियों लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा विमान, भारतीयों के साथ अफगानी भी शामिल
सिरसा ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूरी तरह से न सिर्फ सरकार के साथ संपर्क में है बल्कि अफगानिस्तान से आने वाले सभी भारतीयों के साथ भी संपर्क में है. उनकी सहायता की जा रही है. जल्द ही अफगानिस्तान में फंसे सभी लोगों को स्वदेश वापस लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : VIDEO: भारत की धरती पर उतरते ही फूट-फूटकर रोने लगे अफगानिस्तान के सांसद