ETV Bharat / city

School Reopen: दिल्ली में आज से खोले जाएंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 6:31 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:26 AM IST

जधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच आज से स्कूल खोले जा रहे हैं. जबकि छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम तैयार हैं.

दिल्ली में आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
दिल्ली में आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच आज से स्कूल खोले जा रहे हैं. डीडीएमए ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है. वहीं छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे.

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी कड़ी में आज से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं जबकि छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम तैयार हैं.

शिक्षा मंत्री सिसोदिया का ट्वीट
शिक्षा मंत्री सिसोदिया का ट्वीट
बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली की टीम एजुकेशन स्कूल खोलने की तैयारी पर संकल्प, हम तैयार हैं.. हां ! तैयार हैं हम, बाधाओं से आगे बढ़ने को, इतिहास नए गाने को, देश का गौरव बनाने को, हां हम तैयार हैं, टीम एजुकेशन, दिल्ली.



बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. वहीं पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की सुधरती स्थिति को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. सरकार ने फिलहाल स्कूलों में 50 फ़ीसदी छात्रों को आने की ही अनुमति दी है. साथ ही स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए भी कहा गया है जिससे कि किसी भी आपात स्थिति से आसानी से निपटा जा सके. इसके अलावा जारी किए गए दुश्मन देश में कहा गया है कि छात्रों की ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी जिससे कि जो छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे हैं उनकी पढ़ाई बाधित न हो.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच आज से स्कूल खोले जा रहे हैं. डीडीएमए ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है. वहीं छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खोले जाएंगे.

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी कड़ी में आज से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं जबकि छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम तैयार हैं.

शिक्षा मंत्री सिसोदिया का ट्वीट
शिक्षा मंत्री सिसोदिया का ट्वीट
बता दें कि स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली की टीम एजुकेशन स्कूल खोलने की तैयारी पर संकल्प, हम तैयार हैं.. हां ! तैयार हैं हम, बाधाओं से आगे बढ़ने को, इतिहास नए गाने को, देश का गौरव बनाने को, हां हम तैयार हैं, टीम एजुकेशन, दिल्ली.



बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. वहीं पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की सुधरती स्थिति को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. सरकार ने फिलहाल स्कूलों में 50 फ़ीसदी छात्रों को आने की ही अनुमति दी है. साथ ही स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए भी कहा गया है जिससे कि किसी भी आपात स्थिति से आसानी से निपटा जा सके. इसके अलावा जारी किए गए दुश्मन देश में कहा गया है कि छात्रों की ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेगी जिससे कि जो छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे हैं उनकी पढ़ाई बाधित न हो.

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.