नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को हुए मौसम में बदलाव के बाद दिल्ली वासियों को प्रदूषण से भी राहत मिली है, और एयर क्वालिटी इंडेक्स जो 300 के पार बना हुआ था वह भी अब लुढ़क कर 163 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना केस, 1900 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
मौसम विभाग ने पहले ही 8 मार्च से राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई थी, इसके साथ ही जो पिछले दिनों दिल्ली वासियों को गर्मी का एहसास हो रहा था, उससे भी इस बूंदाबांदी के चलते राहत मिली है.
मौसम विभाग की मानें तो 12 मार्च तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा, और कई इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई है, वहीं 11 मार्च को अच्छी बारिश भी देखने को मिल सकती है, वही 15 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी, और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है.
वहीं बुधवार की बात करें तो मंगलवार शाम को हुई बारिश के बाद बादल छाए रहे, हालांकि कुछ इलाकों में दिन में हल्की धूप देखने को मिली. लेकिन पिछले दिनों हो रही गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिली है. साथ ही बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 163 दर्ज किया गया है. वही आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश के चलते प्रदूषण से भी राहत रहेगी.