ETV Bharat / city

दिल्ली: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 380 मौत, संक्रमण दर पहुंची 35 फीसदी के पार - दिल्ली में कोरोना के नए मामले

राजधानी में आज कोरोना से मौत का आंकड़ा 380 पहुंच गया है. यह किसी भी एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं संक्रमण दर आज 35 फीसदी से ज्यादा है. राजधानी में आज 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

corona new cases in delhi  corona updates from delhi '  corona pandemic in delhi  दिल्ली में कोरोना महामारी  दिल्ली में कोरोना के नए मामले  दिलली् में कोरोना मृतकों की संख्या
दिल्ली में कोरोना महामारी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:55 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. हालांकि कम होते टेस्ट के कारण आज नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन संक्रमण दर और मौत के आंकड़े में बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

बीते 24 घण्टे के दौरान रिकॉर्ड 380 मरीजों की मौत हुई है. यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 30.21 फीसदी से बढ़कर आज 35.02 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर आज 8.81 फीसदी है.

अप्रैल महीने में सबसे कम टेस्ट आज

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 89.4 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 89.79 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में मात्र 57,695 टेस्ट हुए हैं. यह अप्रैल महीने में टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है. आज 22,933 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 10,47,916 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 380 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 350 था.

अब तक 14 हजार 628 की मौत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 14,628 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.4 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 22,055 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 9,40,930 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में आज बीते दिन की तुलना में घटकर 92,358 हो गई है.

18 हजार से ज्यादा बेड्स पर मरीज

अभी दिल्ली में कुल 92,358 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. इधर, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा पहली बार 52 हजार के पार पहुंच गया है. अभी होम आइसोलेशन में 52,733 मरीज हैं. बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 20,487 बेड्स में से 18,831 पर अभी मरीज हैं और 1656 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 444 पर मरीज हैं.

29 हजार से ज्यादा हॉट स्पॉट्स

कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 5081 बेड्स खाली हैं, वहीं कोविड हेल्थ सेंटर के 196 बेड्स में से 149 बेड्स पर मरीज हैं और 47 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 29,104 हजार हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 57,690 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 38,786 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 18,904 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,68,39,549 हो गया है.

नई दिल्ली : कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर बनी हुई है. हालांकि कम होते टेस्ट के कारण आज नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन संक्रमण दर और मौत के आंकड़े में बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

बीते 24 घण्टे के दौरान रिकॉर्ड 380 मरीजों की मौत हुई है. यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 30.21 फीसदी से बढ़कर आज 35.02 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर आज 8.81 फीसदी है.

अप्रैल महीने में सबसे कम टेस्ट आज

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो बीते दिन के 89.4 फीसदी से बढ़कर आज यह दर 89.79 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में मात्र 57,695 टेस्ट हुए हैं. यह अप्रैल महीने में टेस्ट का सबसे कम आंकड़ा है. आज 22,933 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 10,47,916 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 380 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 350 था.

अब तक 14 हजार 628 की मौत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 14,628 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.4 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 22,055 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 9,40,930 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में आज बीते दिन की तुलना में घटकर 92,358 हो गई है.

18 हजार से ज्यादा बेड्स पर मरीज

अभी दिल्ली में कुल 92,358 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. इधर, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा पहली बार 52 हजार के पार पहुंच गया है. अभी होम आइसोलेशन में 52,733 मरीज हैं. बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 20,487 बेड्स में से 18,831 पर अभी मरीज हैं और 1656 बेड्स खाली हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड्स में से 444 पर मरीज हैं.

29 हजार से ज्यादा हॉट स्पॉट्स

कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अभी 5081 बेड्स खाली हैं, वहीं कोविड हेल्थ सेंटर के 196 बेड्स में से 149 बेड्स पर मरीज हैं और 47 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या अब 29,104 हजार हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 57,690 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 38,786 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 18,904 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,68,39,549 हो गया है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.