ETV Bharat / city

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - Delhi Pradesh Congress

बीजेपी शासित एमसीडी में भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता का आरोप है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अनुभवहीन पार्षद व्यापक भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिसका खामियाजा दिल्ली वालों को भुगतना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
कांग्रेस ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद संगठित होकर रुपयों की उगाही कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि साल 2013 में करोल बाग में सील की गई संपत्ति, जिसमें करोड़ों रुपए की रिश्वत का भ्रष्टाचार हुआ और साल 2018 में दोबारा सील होने के बावजूद मॉल में भाजपा और आम आदमी पार्टी शहर में व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है जो निगम में भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है.

इतना ही नहीं हरिशंकर गुप्ता ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली टूरिज्म को लेकर लांच की गई ऐप को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार जिन टूरिस्ट जगहों को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है, वह सभी टूरिस्ट प्लेस कांग्रेस सरकार द्वारा संरक्षित किए गए हैं. उन सभी जगहो को कांग्रेस सरकार द्वारा आगे बढ़ाया गया, जिससे कि दिल्ली का टूरिज्म देश ही नहीं विदेशों तक पहुंचा, लेकिन अब केजरीवाल सरकार उसको लेकर प्रचार प्रसार कर रही है.

कांग्रेस ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है और वह बीजेपी, आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से भलीभांति अवगत हो चुकी है. इसलिए आने वाले एमसीडी चुनावों में कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत से आएगी.

इसे भी पढ़ें: 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना से पलटी दिल्ली सरकार, केंद्र को बताया जिम्मेदार

इसे भी पढ़ें: शराब की होम डिलीवरी पर HC ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

साथ ही दिल्ली में इस वर्ष रामलीला के आयोजन को लेकर अनुमति पर कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि रामलीला का आयोजन सालों से दिल्ली में होता आ रहा है. यह लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है. मौजूदा समय में कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जरूरी गाइडलाइंस का पालन के साथ ही रामलीला का आयोजन किया जाना चाहिए. प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता नरेश शर्मा नीतू भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद संगठित होकर रुपयों की उगाही कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि साल 2013 में करोल बाग में सील की गई संपत्ति, जिसमें करोड़ों रुपए की रिश्वत का भ्रष्टाचार हुआ और साल 2018 में दोबारा सील होने के बावजूद मॉल में भाजपा और आम आदमी पार्टी शहर में व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है जो निगम में भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है.

इतना ही नहीं हरिशंकर गुप्ता ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली टूरिज्म को लेकर लांच की गई ऐप को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार जिन टूरिस्ट जगहों को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है, वह सभी टूरिस्ट प्लेस कांग्रेस सरकार द्वारा संरक्षित किए गए हैं. उन सभी जगहो को कांग्रेस सरकार द्वारा आगे बढ़ाया गया, जिससे कि दिल्ली का टूरिज्म देश ही नहीं विदेशों तक पहुंचा, लेकिन अब केजरीवाल सरकार उसको लेकर प्रचार प्रसार कर रही है.

कांग्रेस ने MCD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है और वह बीजेपी, आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से भलीभांति अवगत हो चुकी है. इसलिए आने वाले एमसीडी चुनावों में कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत से आएगी.

इसे भी पढ़ें: 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना से पलटी दिल्ली सरकार, केंद्र को बताया जिम्मेदार

इसे भी पढ़ें: शराब की होम डिलीवरी पर HC ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

साथ ही दिल्ली में इस वर्ष रामलीला के आयोजन को लेकर अनुमति पर कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता ने कहा कि रामलीला का आयोजन सालों से दिल्ली में होता आ रहा है. यह लोगों की आस्था से जुड़ा विषय है. मौजूदा समय में कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जरूरी गाइडलाइंस का पालन के साथ ही रामलीला का आयोजन किया जाना चाहिए. प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता नरेश शर्मा नीतू भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.