नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब किसानों ने लाल किले पर कब्जा किया तो वहां करीब ढाई सौ बच्चे मौजूद थे, जो दिल्ली के विभिन्न जगहों से वहां लाल किला घूमने आए थे. किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए बच्चे घबराने लगे. तो ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली पुलिस के जवानों ने सकुशल वहां से सभी बच्चों को निकाल लिया, जिसके बाद उन्हें उनके घर तक सकुशल भेजा गया है.
डीसीपी अन्टो अल्फोंस का कहना है कि राजपथ पर आयोजित परेड में शामिल 300 कलाकार घटना के समय लाल किले में मौजूद थे. इनमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. पुलिस ने इन्हें सकुशल लाल किले से बाहर निकाला और कोतवाली स्थित गजेटेड ऑफिसर मेस में ठहराया. वहां उन्हें खाने के लिए स्नैक्स दिए गए हैं. वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
दिन भर हुआ बवाल
गौरतलब है कि किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान मध्य और उत्तरी दिल्ली में जमकर बवाल हुआ. दिनभर पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली, लेकिन शाम होते-होते दिल्ली पुलिस ने लाल किला और उसके आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया है और किसानों को वापस उनके प्रदर्शनस्थल पर भेजा जा चुका है.