नई दिल्ली: पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर के बाद एक और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि वह अब भी किसानों के साथ खड़ी हैं. मैं किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के साथ हूं. ग्रेटा ने कहा कि कोई भी धमकी, नफरत इसे बदल नहीं सकता.
वहीं ग्रेटा पर एफआईआर की खबरों का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है. किसानों आंदोलन के समर्थन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि 'टूल किट' तैयार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
-
I still #StandWithFarmers and support their peaceful protest.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
No amount of hate, threats or violations of human rights will ever change that. #FarmersProtest
">I still #StandWithFarmers and support their peaceful protest.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 4, 2021
No amount of hate, threats or violations of human rights will ever change that. #FarmersProtestI still #StandWithFarmers and support their peaceful protest.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 4, 2021
No amount of hate, threats or violations of human rights will ever change that. #FarmersProtest
ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. ग्रेटा ने अपने एक्टिविज्म के चलते कम उम्र में प्रसिद्धि हासिल की. दुनिया के बड़े मंचों पर वह पर्यावरण को लेकर अपनी बात रखती रही हैं. पर्यावरण को लेकर वो हमेशा अपनी बात को बेबाकी के साथ वैश्विक स्तर पर रखती रही हैं. इन मुद्दों के लिए उन्होंने कई बार सोशल मीडिया के इस्तेमाल भी किया.
किसान आंदोलन को लेकर किये गए एक ट्वीट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के लिए काम करने वाली ग्रेटा थंबर्ग की मुश्किलें बढ़ सकती है. ग्रेटा द्वारा विवादित दस्तावेज ट्वीट किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफएआईआर आईपीसी की धारा 120 बी और 153 ए के तहत दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ट्वीट किए जा रहे हैं. इसी क्रम में डेनमार्क की नागरिक एवं पर्यावरण को लेकर काम करने वाली ग्रेटा थंबर्ग की तरफ से भी बुधवार को एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में उन्होंने कुछ विवादित दस्तावेज भी डाले थे जिसे लेकर काफी विवाद हुआ. इसी ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गुरुवार को एफएआईआर दर्ज की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस एफएआईआर में साजिश और भावनाओं को आहत करने से संबंधित आईपीसी सेक्शन लगाए गए हैं.
साइबर सेल करेगी जांच
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल द्वारा इस मामले में एफएआईआर दर्ज की गई है जो साइबर अपराध की जांच करती है. लेकिन इस मामले में जांच को आगे बढ़ाना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा. इस मामले में ट्वीट ग्रेटा थंबर्ग द्वारा किया गया है जो भारत से बाहर है. ऐसे में पुलिस के लिए इस एफएआईआर में आगे बढ़ना अपने आप में बड़ी चुनौती होगी.
कौन हैं ग्रेटा थनबर्ग?
ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जिनके पर्यावरण आन्दोलन को अन्तरराष्ट्रीय ख्यति मिली है. स्वीडन की इस किशोरी के आन्दोलनों के फलस्वरूप विश्व के नेता अब जलवायु परिवर्तन पर कार्य करने के लिए विवश हुए हैं. ग्रेटा थनबर्ग का जन्म 3 जनवरी 2003 को हुआ था.