नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन को लगे हुए 63 दिन बीत चुके हैं. लॉकडाउन के चौथे फेज में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सरकार द्वारा छूट दी गई है. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है. मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जबकि 1243 लोगों को हिरासत में लिया है. बिना मास्क पहने जा रहे 9 लोगों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
1243 लोगों को हिरासत में लिया
बता दें कि राजधानी में बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है. यह लॉकडाउन चौथे चरण में आगामी 31 मई तक के लिए बढ़ाया जा चुका है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है. इसका बड़ा असर भी अब देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह से कुछ ही लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.
मंगलवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि 1243 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 73 गाड़ियां भी पुलिस द्वारा जब्त की गई हैं.
235 मूवमेंट पास किए गए जारी
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के समय में लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों के लिए मूवमेंट पास लगातार जारी किए जा रहे हैं. यह पास आगामी 31 मई तक के लिए वैद्य हैं. मंगलवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से 235 लोगों को मूवमेंट पास जारी किए गए हैं. वहीं पूरे लॉकडाउन के बीते 63 दिनों में 52 हजार से ज्यादा मूवमेंट पास पुलिस द्वारा जारी किए जा चुके हैं.