नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली में कई नेताओं ने लोगों को ऐसी दवाइयां उपलब्ध करवाईं, जिनके लिए वह भटक रहे थे. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे विकट समय में उन नेताओं के पास वह दवा कहां से आई.
हाईकोर्ट ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद दवा बांटने वाले नेताओं के बयान पुलिस दर्ज कर रही है. इस फेहरिस्त में अभी तक दिलीप पांडेय, हरीश खुराना, मुकेश शर्मा के बयान पुलिस दर्ज कर चुकी है. वहीं कुछ अन्य नेताओं के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर
दिल्ली पुलिस के अनुसार, हाईकोर्ट में डॉ. दीपक सिंह की तरफ से एक याचिका दायर कर बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित दवाइयां कई नेताओं ने वितरित की. नेताओं ने ऐसे मुश्किल समय में वो दवाइयां वितरित की जब इनकी मारामारी चल रही थी. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे समय में इन नेताओं के पास यह दवाएं कैसे पहुंची.
इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि वह पूरे मामले की छानबीन करें और इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपे. पुलिस को यह पता लगाने को कहा गया कि आखिरकार उन नेताओं के पास यह दवाइयां कैसे पहुंची.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 17 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 300 संक्रमितों की मौत
कई नेताओं के बयान हो चुके दर्ज
पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर चल रही इस जांच में अभी तक तिमारपुर से आप पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा और भाजपा के नेता हरीश खुराना का बयान दर्ज किया जा चुका है. इनके अलावा कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. और भाजपा सांसद गौतम गंभीर का बयान भी जल्द दर्ज किया जाएगा.