ETV Bharat / city

कोरोनाकाल में लोगों को दवा पहुंचाने वाले नेताओं के बयान हो रहे दर्ज, जानिए कौन नेता हैं शामिल - कोरोनाकाल में मदद करने वाले नेता

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान दवा बांटने वाले नेताओं के बयान पुलिस दर्ज कर रही है. इसके तहत अभी तक दिलीप पांडेय, हरीश खुराना, मुकेश शर्मा के बयान पुलिस दर्ज कर चुकी है. वहीं कुछ अन्य नेताओं के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

delhi police investigation  medicines provided leader in covid cricis  medicine shortage in corona time  corona pandemic in delhi  दिल्ली में कोरोना महामारी  दिल्ली में कोरोना के नए मामले  कोरोनाकाल में मदद करने वाले नेता  दिल्ली पुलिस की नेताओं से पूछताछ
कोरोनाकाल में मदद करने वाले नेताओं से पूछताछ
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली में कई नेताओं ने लोगों को ऐसी दवाइयां उपलब्ध करवाईं, जिनके लिए वह भटक रहे थे. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे विकट समय में उन नेताओं के पास वह दवा कहां से आई.

हाईकोर्ट ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद दवा बांटने वाले नेताओं के बयान पुलिस दर्ज कर रही है. इस फेहरिस्त में अभी तक दिलीप पांडेय, हरीश खुराना, मुकेश शर्मा के बयान पुलिस दर्ज कर चुकी है. वहीं कुछ अन्य नेताओं के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हाईकोर्ट में डॉ. दीपक सिंह की तरफ से एक याचिका दायर कर बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित दवाइयां कई नेताओं ने वितरित की. नेताओं ने ऐसे मुश्किल समय में वो दवाइयां वितरित की जब इनकी मारामारी चल रही थी. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे समय में इन नेताओं के पास यह दवाएं कैसे पहुंची.

इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि वह पूरे मामले की छानबीन करें और इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपे. पुलिस को यह पता लगाने को कहा गया कि आखिरकार उन नेताओं के पास यह दवाइयां कैसे पहुंची.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 17 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 300 संक्रमितों की मौत

कई नेताओं के बयान हो चुके दर्ज

पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर चल रही इस जांच में अभी तक तिमारपुर से आप पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा और भाजपा के नेता हरीश खुराना का बयान दर्ज किया जा चुका है. इनके अलावा कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. और भाजपा सांसद गौतम गंभीर का बयान भी जल्द दर्ज किया जाएगा.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली में कई नेताओं ने लोगों को ऐसी दवाइयां उपलब्ध करवाईं, जिनके लिए वह भटक रहे थे. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे विकट समय में उन नेताओं के पास वह दवा कहां से आई.

हाईकोर्ट ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद दवा बांटने वाले नेताओं के बयान पुलिस दर्ज कर रही है. इस फेहरिस्त में अभी तक दिलीप पांडेय, हरीश खुराना, मुकेश शर्मा के बयान पुलिस दर्ज कर चुकी है. वहीं कुछ अन्य नेताओं के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हाईकोर्ट में डॉ. दीपक सिंह की तरफ से एक याचिका दायर कर बताया गया कि कोविड-19 से संबंधित दवाइयां कई नेताओं ने वितरित की. नेताओं ने ऐसे मुश्किल समय में वो दवाइयां वितरित की जब इनकी मारामारी चल रही थी. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे समय में इन नेताओं के पास यह दवाएं कैसे पहुंची.

इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि वह पूरे मामले की छानबीन करें और इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपे. पुलिस को यह पता लगाने को कहा गया कि आखिरकार उन नेताओं के पास यह दवाइयां कैसे पहुंची.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 17 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 300 संक्रमितों की मौत

कई नेताओं के बयान हो चुके दर्ज

पुलिस के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर चल रही इस जांच में अभी तक तिमारपुर से आप पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय, कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा और भाजपा के नेता हरीश खुराना का बयान दर्ज किया जा चुका है. इनके अलावा कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. और भाजपा सांसद गौतम गंभीर का बयान भी जल्द दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.