नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साइबर क्राइम की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में दिल्ली पुलिस साइबर अपराध के रोकथाम के लिए लगातार कोशिश कर रही है. वुमेन सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी को लेकर भी दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों और आरोग्य के सदस्यों के साथ मीटिंग करती है. ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और इस तरह के अपराधों पर रोक लग सके.
इस क्रम में ग्रेटर कैलाश पुलिस की तरफ से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित असफ अली पार्क में सीनियर सिटीजन मीट्स का आयोजन किया गया, जिसमें साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने भी शिरकत की. साथ ही आरडब्ल्यू के सदस्य और वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी और वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई.
लोगों को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप का शिकार कैसे बनाया जाता है तथा सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक-यूपीआई के माध्यम से होने वाले फ्रॉड के प्रति जागरूक किया गया. ग्रेटर कैलाश के SHO अजीत कुमार ने फोन कॉल के माध्यम से होने वाले जालसाजी के बारे में बताया. इसके अलावा ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में लोगों को किया जागरूक
एसएचओ अजीत कुमार ने बताया कि ऐसे प्रोग्राम हम पहले से चलाते आ रहे हैं, लेकिन आज का प्रोग्राम खास था. यहां दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. खुद डीसीपी आई और लोगों से रूबरू हुईं. उनकी समस्याओं को सुना और बढ़ती ऑनलाइन ठगी के मामलों को लेकर भी जानकारियां दी गई. ज्यादातर ठगी के मामले के शिकार वरिष्ठ नागरिक हैं. इनका परिवार बाहर नौकरी करता है. ऐसे में सीनियर सिटीजनकी हिफाजत करना हमारा फर्ज है.
स्थानीय लोगों ने भी दिल्ली पुलिस की तारीफ.
वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि डीसीपी हमारे पास हमारे क्षेत्र में आई. लोगों से बात की तो अच्छा लगा. दिल्ली पुलिस और लोगों के बीच एक बेहतर तालमेल बनाने की भी कोशिश की गई है. पहले से ही हम लोग दिल्ली पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते आ रहे हैं.
मौके पर EWO की अध्यक्ष शर्मिला गोयल ने एसएचओ अजीत कुमार की भी तारीफ की और कहा जब से वह ग्रेटर कैलाश थाने में आए हैं तब से क्राइम में भी काफी कमी हुई है. साथ ही समय-समय पर सीनियर सिटीजन के साथ वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक भी की जाती है. हमें काफी अच्छा लगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप