नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बचने के लिये जहां देश और दुनिया तरह तरह के हथकण्डे अपना कर कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा पाना चाहता है, तो वहीं इस महामारी से निपटने के लिये भारत में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों से अपील कर कहा जो जहां है वहीं रुक जाए और घरों से बाहर न निकलें. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो इस लॉकडाउन का मजाक बनाकर सड़को पर निकल रहे है. ऐसे लोगों से निबटने के लिए मुंडका थाना पुलिस ने एक खास रणनीति बनाई है और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
आउटर दिल्ली के मुंडका थाना पुलिस ने ऐसे ही लोगों के लिये दिल्ली-हरियाणा रोड सहित रेलवे ट्रैक पर ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि काफी संख्या में मजदूरों का एक से दूसरे राज्यों में पलायन का सिलसिला शुरू हुआ है.
खबर मिलते ही मौके पर आलाधिकारियों ने जाकर स्थिति को संभाला. मुंडका थाना पुलिस चौकसी के चलते पलायन करने वालों के प्लान पर पुलिस ने पानी फेर दिया है और हर रोज दिल्ली के मुंडका थाने की पुलिस हरियाणा दिल्ली रोड और रेलवे ट्रैक पर चौकसी बनाये हुये है.
24 घंटे हो रही निगरानी
मुंडका पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि काफी संख्या में लोग बॉर्डर पार करना चाहते है. इसलिए पूरे बॉर्डर को सील कर निगरानी की जा रही है. पुलिस कर्मियों की कई टीम बनाई गई है जो शिफ्ट में पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं.