नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की सहायता के लिए बनाए गए दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन को बंद कर दिया गया है. हेल्पलाइन के प्रभारी डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली ने बताया कि 11 हफ्ते तक दिल्ली पुलिस ने लगातार लोगों की सेवा की है और अब जबकि दिल्ली में सभी कामकाज सुचारू रूप से चल रहे हैं, तो ऐसे में हेल्पलाइन को बंद किया जा रहा. पूरे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर कुल 54039 कॉल दिल्ली पुलिस को प्राप्त हुए हैं.
मीडिया से बात करते हुए डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होते ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के आदेश पर इस हेल्पलाइन की स्थापना की गई थी. जिसके तहत 24 घंटे दिल्ली पुलिस के जवान लोगों की शिकायतें सुन उनका निस्तारण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम सब पुलिसकर्मियों के लिए भी एक नया तरह का अनुभव था, क्योंकि इससे पहले कभी लॉकडाउन नहीं लगा था. मुझे गर्व है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने इस कठिन समय में भी दिल्ली के लोगों की सेवा की और अब तक जरूरतमंदों के बीच एक करोड़ 45 लाख फ़ूड पैकेट बांटे गए हैं.
605 टन बांटा गया राशन
हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर डीसीपी आसिफ मोहम्मद अली ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से दिल्ली के 250 जगहों पर दिल्ली पुलिस द्वारा रोजाना लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया और इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच 605 टन सूखा राशन का भी वितरण किया गया है. लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन पर कई ऐसे भी कॉल प्राप्त हुई थी, जो नो फूड नो मनी से संबंधित थे. उस समय तो उन्हें मदद मुहैया कराई गई लेकिन लॉकडाउन के अंतिम समय में भी दिल्ली पुलिस द्वारा फोन कर उनसे उनकी परेशानियां पूछी गई और जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन के अंतिम समय में भी उन्हें राशन उपलब्ध कराया गया.
- मोमेंट पास से संबंधित: 33793
- मिसलेनियस: 10166
- दिल्ली से बाहर: 6036
- माइग्रेंट्स कॉल: 1809
- फूड रिलेटेड: 1338
- स्वास्थ संबंधी: 565
- परिजनों से दूरी: 402
- कोरोना: 78
- सीनियर सिटीजन: 71