नई दिल्ली: चांदनी चौक से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा को हाउस अरेस्ट किया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
अलका लांबा का कहना है कि वो जंतर-मंतर पर महिला किसान संसद में हिस्सा लेने जा रही थीं.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'तान-शाह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने मुझे मेरे ही घर में बन्दी बना रखा है, पुलिस का कहना है कि मैं जंतर मंतर महिला किसान संसद में हिस्सा लेने, किसानों की मांगों को अपना समर्थन देने नहीं जा सकती. क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है?.