ETV Bharat / city

सदर बाजार पुलिस ने गुमशुदा चार साल की बच्ची को परिवार को सौंपा

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 7:34 PM IST

दिल्ली पुलिस (Delhi Police News) केवल लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन और क्रिमिनल्स को पकड़ने का ही काम नहीं करती, वरन परिवारों के बिछड़े हुए चिरागों को भी मिलाती है. दिल्ली पुलिस अब तक सैकड़ों गुमशुदा बच्चों (Missing children in delhi) को परिवार से मिला चुकी है. इसी क्रम में सदर बाजार थाना पुलिस (sadar bazar police) ने गुमशुदा चार साल की बच्ची को परिवार से मिलवाया.

sadar bazar missing
पुलिस ने बच्ची को मां से मिलाया

नई दिल्ली : सदर बाजार थाना पुलिस (sadar bazar police) ने गुमशुदा चार साल की बच्ची को परिवार से मिलवाया. वह ईदगाह रोड पर अकेली थी और लगातार रो रही थी. एएसआई देवेंद्र ने रुककर उससे पूछना चाहा, तो वह ज्यादा कुछ बता नही पा रही थी. उन्होंने इसकी सूचना एसएचओ कन्हैया लाल यादव को दी. इसके बाद मौके पर लेडी कॉन्स्टेबल आकांक्षा पहुंची. उन्होंने बच्ची को बहला फुसलाकर चुप कराया. महिला कॉन्स्टेबल ने उससे दोस्ती कर बच्ची को कांफिडेंस में लेकर खाने-पीने की चीजें दी.

इधर पुलिस टीम (sadar bazar police Team) ने उस बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर बच्ची के मिलने की सूचना दे दिया. बाजार और आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करवाया गया. आसपास के थाना नबी करीम, पहाड़गंज, कमला मार्केट, लाहौरी गेट आदि में कॉल कर लापता बच्ची की जानकारी दी गई. साथ ही उस बच्ची की फोटो भी शेयर किया. आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के सोशल मीडिया ग्रुप में भी जानकारी दी गई.

लगातार पांच घंटे के प्रयास के बाद शाम साढ़े 4:30 बजे नबी करीम थाना के ड्यूटी ऑफिसर ने सदर बाजार पुलिस को संपर्क किया कि एक महिला जो नबी करीम की है, वह उस बच्ची को जानती है. क्योंकि वह उसकी रिश्तेदार बता रही है. कुछ देर बाद वह बच्ची की मां के साथ सदर बाजार थाना पहुंची. जांच और पुष्टि के बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने गुमशुदा हुए तीन साल के मासूम को परिवार को सौंपा

बच्ची की मां ने पुलिस को बताया की उसका पति विकलांग और बेरोजगार है. वह घर चलाने के लिए काम करती है. वह काम पर चली गई थी. बच्ची बाहर खेल रही थी और कुछ देर बाद वह गुम हो गई. जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसके रिश्तेदारों ने उसे पास के इलाके में ढूंढ़ने की कोशिश की. चूंकि वे हाल ही में दिल्ली आए थे और शहर के बारे में ज्यादा नहीं जानते. अंत में उसकी रिश्तेदार जब नबी करीम थाना पहुंचकर बच्ची के लापता होने की सूचना दी तो वहां के ड्यूटी ऑफिसर ने तुरंत एक लड़की की तस्वीर दिखाई, जिसे महिला ने पहचान लिया.

नई दिल्ली : सदर बाजार थाना पुलिस (sadar bazar police) ने गुमशुदा चार साल की बच्ची को परिवार से मिलवाया. वह ईदगाह रोड पर अकेली थी और लगातार रो रही थी. एएसआई देवेंद्र ने रुककर उससे पूछना चाहा, तो वह ज्यादा कुछ बता नही पा रही थी. उन्होंने इसकी सूचना एसएचओ कन्हैया लाल यादव को दी. इसके बाद मौके पर लेडी कॉन्स्टेबल आकांक्षा पहुंची. उन्होंने बच्ची को बहला फुसलाकर चुप कराया. महिला कॉन्स्टेबल ने उससे दोस्ती कर बच्ची को कांफिडेंस में लेकर खाने-पीने की चीजें दी.

इधर पुलिस टीम (sadar bazar police Team) ने उस बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर बच्ची के मिलने की सूचना दे दिया. बाजार और आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करवाया गया. आसपास के थाना नबी करीम, पहाड़गंज, कमला मार्केट, लाहौरी गेट आदि में कॉल कर लापता बच्ची की जानकारी दी गई. साथ ही उस बच्ची की फोटो भी शेयर किया. आरडब्ल्यूए और एमडब्ल्यूए के सोशल मीडिया ग्रुप में भी जानकारी दी गई.

लगातार पांच घंटे के प्रयास के बाद शाम साढ़े 4:30 बजे नबी करीम थाना के ड्यूटी ऑफिसर ने सदर बाजार पुलिस को संपर्क किया कि एक महिला जो नबी करीम की है, वह उस बच्ची को जानती है. क्योंकि वह उसकी रिश्तेदार बता रही है. कुछ देर बाद वह बच्ची की मां के साथ सदर बाजार थाना पहुंची. जांच और पुष्टि के बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने गुमशुदा हुए तीन साल के मासूम को परिवार को सौंपा

बच्ची की मां ने पुलिस को बताया की उसका पति विकलांग और बेरोजगार है. वह घर चलाने के लिए काम करती है. वह काम पर चली गई थी. बच्ची बाहर खेल रही थी और कुछ देर बाद वह गुम हो गई. जब काफी देर तक नहीं लौटी तो उसके रिश्तेदारों ने उसे पास के इलाके में ढूंढ़ने की कोशिश की. चूंकि वे हाल ही में दिल्ली आए थे और शहर के बारे में ज्यादा नहीं जानते. अंत में उसकी रिश्तेदार जब नबी करीम थाना पहुंचकर बच्ची के लापता होने की सूचना दी तो वहां के ड्यूटी ऑफिसर ने तुरंत एक लड़की की तस्वीर दिखाई, जिसे महिला ने पहचान लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.