नई दिल्ली: राजधानी में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस जल्द ही एक बेहद खास मशीन लेने जा रही है. इस मशीन की मदद से क्राइम सीन पर मौजूद फिंगरप्रिंट आसानी से उठाए जा सकेंगे. इससे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी. बता दें कि अभी पुलिस के लिए मौके से फिंगरप्रिंट उठाना आसान नहीं होता है.
पुलिस को मिलेगी खास मदद
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जल्द ही एक ऐसी मशीन खरीदने जा रही है जो मौके से साक्ष्य एकत्रित करने में उनकी महत्वपूर्ण मदद करेगी. इसकी मदद से क्राइम सीन से फिंगरप्रिंट आसानी से उठाए जा सकेंगे. इस तकनीक का नाम "पोर्टेबल सायनो अकरीलेट फुमिंग केबिनेट्स" है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस मशीन के जरिए ऐसे फिंगरप्रिंट भी उठाए जा सकेंगे जो मैग्नेटिक फिंगरप्रिंट पाउडर से नहीं उठाया जा सकते.
'फिंगरप्रिंट होंगे सुरक्षित'
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुरानी तकनीक से मौके पर कई बार फिंगरप्रिंट नष्ट हो जाते हैं, लेकिन इस तकनीक से ऐसा नहीं होगा. किसी भी मौका ए वारदात पर पुलिस टीम जाती है और वहां पर फॉरेंसिक लैब को बुलाया जाता है. यह टीम वहां मौजूद साक्ष्य एकत्रित करती है, जिसकी मदद से अदालत में अपराध को साबित किया जाता है. इस टीम में फिंगरप्रिंट ब्यूरो और फोटोग्राफर भी शामिल होते हैं. लेकिन कई बार मौके से बारीक जांच नहीं होने के चलते फिंगरप्रिंट नहीं उठ पाते हैं.
40 लाख रुपये में आएगी मशीन
पिछली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह नई तकनीक ली जा रही है. इसके जरिए बड़ी आसानी से फिंगरप्रिंट उठाए जा सकेंगे. इस मशीन का खर्च लगभग 40 लाख रुपये आएगा.