नई दिल्ली : द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार राय के रूप में हुई है. वह द्वारका के नसीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह नकली डाक टिकट छापने के आरोप में कई साल तक जेल में भी रह चुका है.
द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि हैदराबाद और दिल्ली पुलिस, उसकी कई सालों से तलाश कर रही थी. यह फर्जी डाक टिकट छापने के आरोप में कई साल की सजा भी काट चुका है. इसे हैदराबाद पुलिस चीटिंग के मामले में 2016 से तलाश कर रही थी. वह काफी लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चीटिंग कर चुका है. फर्जीवाड़ा के लिए लोगों को फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी देता था.
ये भी पढ़ें : नौकरानी की हत्या कर घर में लूटपाट, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों पर शक
डीसीपी ने बताया कि ऑपरेशन के एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआई नानकराम, हंस, अनिल और जितेंद्र को शामिल किया गया. इस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : दोस्त से मिलकर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस