नई दिल्ली : राजधानी स्थित पुरानी दिल्ली के शाही ईदगाह में होने वाली इफ्तार पार्टी को दिल्ली पुलिस ने इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इस कार्यक्रम में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होने वाले थे. दिल्ली पुलिस का मानना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए इफ्तार पार्टी की इजाजत नहीं दी गई. दिल्ली पुलिस राजधानी में किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर को खराब नहीं होने देना चाहती.
AIMIM के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद अक़ील की तरफ से ईदगाह कसबपुरा में 20 अप्रैल को इफ्तार पार्टी की इजाज़त मांगी गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए इफ्तार पार्टी की इजाज़त नहीं दी गई.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई. कई दंगाई अब तक पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी में हालात अभी सामान्य है, लेकिन टेंशन बना हुआ है. माना जा रहा है कि इन्हीं हालातों की वजह से दिल्ली पुलिस ने AIMIM को ईदगाह में इफ्तार पार्टी की इजाजत नहीं दी.
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप