नई दिल्ली: हरि नगर के AAP नेता हरशरण सिंह बल्ली को दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के घर जाते वक्त डिटेन कर लिया है. AAP ने बल्ली बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ उनके घर प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर के बाहर ही रोक दिया. इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठ गए. उनका कहना है जब तक उन्हें प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी वे न कुछ खाएंगे और न पियेंगे.
'प्रोटेस्ट करने की इजाजत मिलने तक कुछ नहीं खाएंगे'
डिटेन किए जाने को लेकर AAP नेता हरशरण सिंह बल्ली का कहना है कि पिछले दिनों बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने किसान आंदोलन में शामिल सिखों के खिलाफ गलत बयान दिया. जो सिख समाज का अपमान है और वे सांसद के उसी बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने उनके घर पर जा रहे थे. लेकिन जैसे ही वे अपनी गाड़ी में बैठे पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
इस बात से नाराज होकर बल्ली अपनी कार में ही बैठ गए और उन्होंने कहा वे तब तक खाना-पानी नहीं लेंगे, जबतक उन्हें प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलती. यहां तक कि दवाई भी नही लेंगे. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी AAP के खिलाफ 13 हजार करोड़ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर सकती है, तो उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. और प्रदर्शन करना तो किसी का भी अधिकार है, लेकिन उन्हें प्रदर्शन करने से रोकने के लिए पुलिस की फौज लगा दी गई. वहीं पुलिस का कहना है धारा 144 के कारण उन्हें रोका गया है.