नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी शूटआउट के दौरान बदमाशों को ढेर करने वाले कमांडो को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया. उन्हीं की कार्रवाई के चलते कोर्ट रूम के अंदर और बाहर मौजूद अन्य लोग रहे सुरक्षित रहे. समय रहते दोनों बदमाशों को गोली मारकर इन तीनों कमांडो ने ढेर किया था.
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी को मारने आए हमलावरों को जिन तीन कमांडो ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए रिकमेंड किया है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि हमलावर किस गैंग के थे. वकीलों के भेष में हथियार लेकर कोर्ट रूम के अंदर पहुंचकर जितेंद्र मान गोगी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को उसी समय त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद तीनों कमांडो ने गोलियों से छलनी कर दिया. इन तीनों कमांडो द्वारा कोर्ट रूम के अंदर ही उनके फरार होने से पहले उन्हें मौत के घाट उतारा साथ ही कार्रवाई इतनी तेज गति से की गई कि वह बदमाश बाहर तक नहीं निकल सके.
इन्हीं कमांडो की वजह से कोर्ट के आसपास और अंदर मौजूद अन्य लोगों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा क्योंकि जब तक वह बाहर निकल कर के अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाते और भागने की कोशिश में फायरिंग करते उससे पहले ही तीनों कमांडो ने उन्हें ढेर कर दिया. इसी के चलते दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने तीनों कमांडो को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है. जिन दो बदमाशों को कोर्ट रूम के अंदर कमांडो ने मार गिराया था, उनकी पहचान राहुल और जयदीप के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार हुआ, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. पेशी पर आए जितेंद्र उर्फ गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों शूटर वकील के भेष में आए थे.