नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाने की पुलिस ने छिनतई के आराेप में एक बदमाश काे गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान पंकज कुमार उर्फ तलवार के रूप में हुई है. उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाने की पुलिस टीम जैतपुर थाना क्षेत्र इलाके में पेट्रोलिंग पर थी उसी दौरान पुलिस टीम ने एक लड़की को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना.
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया. इस दाैरान पीड़ित लड़की भी मौके पर पहुंच गई. उसने बताया कि उसका माेबाइल छीन कर भाग रहा था. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से लड़की का छीना हुआ मोबाइल मिला. पूछताछ में आरोपी की पहचान पंकज कुमार उर्फ तलवार के रूप में हुई. उसके पास से अन्य तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. जिसके बाद जैतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः त्रिलोकपुरी : स्पेशल स्टाफ ने किया सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, हथियार बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास अपनी आजीविका के लिए कोई काम नहीं था. वह 12वीं क्लास तक पढ़ा है. उसके ऊपर पहले से स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 7 मामले दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप