नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अलग-अलग अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की ख़बरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में शाहदरा जिला की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने खंडेलवाल अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए तरस रहे मरीजों तक सही समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा कर 30 कोरोना मरीजों की जान बचाई.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन कमी पर बोले अजय माकनः कहा-दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों फेल
ग्रीन कोरिडोर बनाकर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि कृष्णा नगर स्थित खंडेलवाल अस्पताल के डॉक्टर नसीम से सूचना मिली थी कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है, लेकिन उनका ऑक्सीजन सप्लायर कोई रिस्पांस नहीं दे रहा है. इसके बाद कृष्णा नगर थाना की टीम को अस्पताल में ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए लगाया गया. कृष्णा नगर थाना एसएचओ के नेतृत्व में टीम ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हरियाणा के बल्लभगढ़ से ऑक्सीजन का सिलेंडर खंडेलवाल अस्पताल पहुंचाया.