नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टरों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत चोरी की बाईक के साथ एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान दीपक चंद के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि उत्तम नगर के एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर, गोविंद सिंह के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल नवीन, कांस्टेबल सुशील की टीम नजफगढ रोड के उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग में लगी हुई थी. तभी उनकी नजर नजफगढ की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही यू-टर्न मार कर भागने की कोशिश करने लगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, एक पर हत्या के मामले दर्ज
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप