नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने साउथ दिल्ली में ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने वाले 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभी तक दिल्ली में अलग-अलग थाना क्षेत्र में 209 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
बता दें कि स्पेशल स्टाफ टीम ने इनके कब्जे से एक पिस्टल तीन कारतूस एक मोबाइल फोन और चोरी की दो बाइकें बरामद की हैं.
डीसीपी साउथ विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी मनोज कुमार मिश्रा जोकि नोएडा का निवासी है. वहीं, मनीष कुमार जोकि मधु विहार दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर पीके झा के नेतृत्व में इन्हें मैदान गढ़ी क्षेत्र से धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि आरोपी लूटा गया सोना गिरवी रखकर लोन ले लेते थे और इसके बाद सोना वापस लेने नहीं जाते थे.
पुलिस ने अपनी तफ्तीश के दौरान पाया कि आरोपियों ने पिछले दिनों मुथूट फिनकॉर्प मंडावली फाजलपुर शाखा में करीब ढाई सौ ग्राम सोने के जेवर गिरवी रखकर 10 लाख रुपये का लोन लिया था. मामले में मुथूट फिनकॉर्प शाह प्रबंधन और कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं. उन्हें भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.