नई दिल्ली : बाइक पर सवार होकर चोरी-झपटमारी करने वाले दो सगे भाइयों को कनॉट प्लेस पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया मोबाइल एवं वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है. दोनों भाइयों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह नबी करीम थाने के घोषित बदमाश हैं.
डीसीपी अमृता गुगलोथ के अनुसार लुधियाना निवासी सिमरनदीप सिंह कनॉट प्लेस इलाके में आये थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि एक अप्रैल की रात दो अज्ञात लोगों ने शहीद भगत सिंह मार्ग के पास उनका मोबाइल चोरी कर लिया. बदमाश बाइक पर सवार थे. इस बाबत चोरी का मामला कनॉट प्लेस थाने में दर्ज किया गया और मामले की जांच एसीपी विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ उपेंद्र सिंह ने शुरू की.
पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. इन अपराधियों के नई दिल्ली में दाखिल होने और बाहर निकलने के रूट को भी खंगाला गया. आरोपियों की तस्वीर और बाइक का नंबर नई दिल्ली जिला के पुलिसकर्मियों को दिया गया ताकि उनकी पहचान की जा सके.
ये भी पढ़ें : चोरी की स्कूटी से घूम रहा था दो बदमाश, चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा
इनके रूट की छानबीन करने के बाद पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रही. पुलिस को पता चला कि ये दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं और पहले 30 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं. गिरफ्तार किया गया चंद्रभान नबी करीम थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के 38 मामले दर्ज हैं. दूसरा आरोपी महेंद्र उर्फ़ मन्नू भी नबी करीम थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ झपटमारी, चोरी, लूट आदि के 21 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप