नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस जब कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में गश्त पर थी और करीब पांच बजे एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया जिसे दिल्ली पुलिस ने घेर का पकड़ लिया.
आरोपी के पास से एक बटन दार चाकू बरामद किया है. बाद में उसकी पहचान दिल्ली के कल्याणपुरी के निवासी सोमबीर के रूप में की गई और उसके ऊपर पहले से ही कोटला मुबारकपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था.
चाकू और मोबाइल के साथ पकड़ा युवक
इसके साथ ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र में ही गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कांस्टेबल रविंद्र ने व्यक्ति चाकू और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान पुल प्रहलाद पुर निवासी रवि रंजन दुबे के रूप में की गई है. जांच में पता चला कि जनवरी में नारकोटिक्स सेल द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के पास से 10 मोबाइल फोन और बरामद किए गए हैं.
दो जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद
वहीं तीसरी घटना में जब एसआई जयप्रकाश और कॉन्स्टेबल नरेंद्र गश्त कर रहे थे तो उन्होंने एक आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल बरामद की थी.
उसकी पहचान कल्याणपुर निवासी अनिल के रूप में की गई है और उसके ऊपर भी पहले से कोटला मुबारकपुर थाने में दर्ज हैं. और जांच में पता चला कि आरोपी 15 से अधिक मामलों में शामिल है. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की लगातार जांच में जुटी हुई है और उम्मीद है कि आरोपी कई और बड़े मामले का खुलासा कर सकते हैं