नई दिल्ली: एसटीएफ ने मास्टर चाबी की मदद से ताले खोलकर चोरी करने वाले दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. एक बदमाश की पहचान 36 साल के कयूम के रूप में की गई है जो नंदनगरी दिल्ली का रहने वाला है.
भाई के साथ मिलकर करता था चोरी
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि बदमाश कयूम अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसके पास कई मास्टर की थी जिसकी मदद से वो पहले फ्रंट गेट खोलकर घर में घुसता था और उसके बाद तिजोरी का ताला खोलकर वहां से सारा सामान लेकर फरार हो जाता था. खासकर ये सोना और नकद पर हाथ साफ करता था.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 2 किलो सोना, 27 लाख कैश, 400 ग्राम चांदी, 11 घड़ी, 7 मोबाइल और 53 मास्टर की बरामद की गई है. कहा जा रहा है कि हाल ही में इसने 45 लाख और 65 लाख की दो फ्लैट खरीदी थी. इसके खिलाफ अभी 13 मुकदमें चल रहे हैं.