ETV Bharat / city

तिजोरी साफ करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 27 लाख कैश और 2 किलो सोना बरामद - Delhi Police arrested the rogue

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो मास्टर 'की' की मदद से तिजोरी पर हाथ साफ करता था. आरोपी के पास से भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद की गई है.

Delhi Police arrested the rogue who cleaned the strong box  with the help of 'Master Key'
'मास्टर की' की मदद से तिजोरी साफ करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: एसटीएफ ने मास्टर चाबी की मदद से ताले खोलकर चोरी करने वाले दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. एक बदमाश की पहचान 36 साल के कयूम के रूप में की गई है जो नंदनगरी दिल्ली का रहने वाला है.

'मास्टर की' की मदद से तिजोरी साफ करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


भाई के साथ मिलकर करता था चोरी
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि बदमाश कयूम अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसके पास कई मास्टर की थी जिसकी मदद से वो पहले फ्रंट गेट खोलकर घर में घुसता था और उसके बाद तिजोरी का ताला खोलकर वहां से सारा सामान लेकर फरार हो जाता था. खासकर ये सोना और नकद पर हाथ साफ करता था.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 2 किलो सोना, 27 लाख कैश, 400 ग्राम चांदी, 11 घड़ी, 7 मोबाइल और 53 मास्टर की बरामद की गई है. कहा जा रहा है कि हाल ही में इसने 45 लाख और 65 लाख की दो फ्लैट खरीदी थी. इसके खिलाफ अभी 13 मुकदमें चल रहे हैं.

नई दिल्ली: एसटीएफ ने मास्टर चाबी की मदद से ताले खोलकर चोरी करने वाले दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. एक बदमाश की पहचान 36 साल के कयूम के रूप में की गई है जो नंदनगरी दिल्ली का रहने वाला है.

'मास्टर की' की मदद से तिजोरी साफ करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


भाई के साथ मिलकर करता था चोरी
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि बदमाश कयूम अपने भाई के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसके पास कई मास्टर की थी जिसकी मदद से वो पहले फ्रंट गेट खोलकर घर में घुसता था और उसके बाद तिजोरी का ताला खोलकर वहां से सारा सामान लेकर फरार हो जाता था. खासकर ये सोना और नकद पर हाथ साफ करता था.पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


भारी मात्रा में सोना और कैश बरामद
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब 2 किलो सोना, 27 लाख कैश, 400 ग्राम चांदी, 11 घड़ी, 7 मोबाइल और 53 मास्टर की बरामद की गई है. कहा जा रहा है कि हाल ही में इसने 45 लाख और 65 लाख की दो फ्लैट खरीदी थी. इसके खिलाफ अभी 13 मुकदमें चल रहे हैं.

Intro:पूर्वी दिल्ली की एसटीएफ की टीम के हाथ लगा बड़ा बदमाश जिसकी पुलिस को काफी अरसे से की तलाश
मास्टर की से ताले खोल कर देता था वारदात को अंजामBody:काफी दिनों से पुलिस को थी तलाश स्पेशल स्टाफ की टीम ने दबोच लिया बदमाश

पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम के हाथ लगी एक बड़ी कामयाबी स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे बरगलर को पकड़ा है जिसकी तलाश पुलिस को काफी अरसे से थी काफी सारी सीसीटीवी खंगालने के बाद भी यह बदमाश आईडेंटिफाई नहीं हो पाया था जिसकी वजह से पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन बाद में स्पेशल स्टाफ की टीम ने आखिर इस बदमाश को दबोच लिया


इस बदमाश की पहचान कयूम नाम से हुई है जोकि नंद नगरी दिल्ली का रहने वाला है कयूम की उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि यह कयूम नाम का बदमाश अपने भाई के साथ वारदात को अंजाम दिया करता था बताया जा रहा है कि कयूम नाम का जो बदमाश है उसके पास कई सारी मास्टर की थी जिससे यह फ्रंट गेट खोल कर घर में अंदर घुस जाया करता था और अलमारियों के ताले खोलकर वहां से सारा सामान साफ कर दिया करता था अलमारियों से खासकर सोना कैश निकाल कर फरार हो जाया करता था

डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि इस बदमाश के पास से करीब 2 किलो सोना 27 लाख कैश 400 ग्राम चांदी 11 हाथ की घड़ी 7 मोबाइल और 53 मास्टर चाबी बरामद हुई है यह भी बताया जा रहा है कि इसने अभी हाल फिलहाल में 2 फ्लैट खरीदे हैं जिसकी कीमत एक की 45 लाख और दूसरे की करीब 65 लाख रुपए है इसके बावजूद दोनों फ्लैटों में इसने घर का सारा सामान जैसे टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन एलईडी ब्रेन यू खरीद कर रखे हुए थे
इसके खिलाफ पुलिस ने 64 मुकदमें वर्कआउट किए हैं जिसमें इसकी अहम भूमिका रही है
इसमें पूर्वी दिल्ली के अलावा कुछ शाहदरा के मुकदमे भी शामिल है

कयूम नाम का शख्स जिसके ऊपर पहले से 13 मुकदमे चल रहे हैं और पहले से कयूम काफी कुख्यात बदमाश है जो कि आज स्पेशल स्टाफ की टीम के हाथ लग गया


बाइट डीसीपी जसमीत सिंह पूर्वी दिल्लीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.