नई दिल्ली: जनकपुरी थाना पुलिस ने पैसों के लिए दोस्त की हत्या करने के मामले में एक युवक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को फर्रुखाबाद से जबकि उसके दोस्त को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढ़ें : दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, नशीला पदार्थ लाने को लेकर हुआ था मामूली विवाद
पुलिस के मुताबिक 30 सितंबर को जनकपुरी थाने में आसित सान्याल(59 वर्षीय) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामले की छानबीन के दौरान यह बात सामने आई कि गुमशुदा व्यक्ति आसित सान्याल ने 12 अगस्त को अनिल नाम के व्यक्ति के खिलाफ उनके अकाउंट से 2 दिन में 15 लाख रुपए निकालने की शिकायत साइबर सेल को दी थी. जांच में ये बात भी पुलिस के सामने आई कि आसित सान्याल के गायब होने के बाद से उनके अलग-अलग अकाउंट्स से लगभग 8 लाख रुपये निकाले गए थे.
यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस टीम ने फर्रुखाबाद से अनिल को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में अनिल ने बताया कि उसने अपने एक साथी विशाल के साथ मिलकर 19 सितंबर को ही आसित की हत्या कर दी और लाश को ग्रेटर नोएडा इलाके में फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस ने विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल अनिल की नजर आसित सान्याल के अकाउंट में रखे 36 लाख रुपयों पर थी. अनिल ने धोखे से 15 लाख रुपये आसित के खाते से निकाले और बाकी पैसे उनकी हत्या के बाद निकाल लिए. उसने काफी पहले ही आसित की हत्या की योजना बना ली थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप