ETV Bharat / city

चोरी की स्कूटी बेचकर गर्लफ्रैंड के साथ टूर पर जाने का था प्लान, पहुंचा जेल

अपनी प्रेमिका को खुश को घूमाने के लिए पैसे नहीं थे तो एक शख्स ने स्कूटी चोरी की और बेचने निकल पड़ा. पुलिस ने रास्ते में ही आरोपी को पकड़ लिया जांच में पता चला कि आरोपी घोषित बदमाश है और इस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:41 AM IST

पुलिस ने चोर को पकड़ा etv bharat

नई दिल्ली: दरियागंज पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी प्रेमिका को घूमाने के लिए पैसे का इंतजाम कर रहा था. इस दौरान उसने दरियागंज से एक स्कूटी चुराई और उसे बेचने निकल पड़ा. रास्ते में ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. बाद में जांच में पता चला कि आरोपी चांदनी महल थाने का घोषित बदमाश है साथ ही इस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस ने चोर को पकड़ा

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार 20 अक्टूबर को दरियागंज थाने में तैनात एसआई सोनल राज को सूचना मिली कि राजघाट डिपो के पास एक चोर चोरी की स्कूटी बेचने के लिए आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने शाम के समय वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद सलीमगढ़ फ्लाईओवर की तरफ से एक युवक स्कूटी पर सवार होकर वहां आया. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि यही वो वाहन चोर है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.

दरियागंज से चोरी हुई थी स्कूटी
पूछताछ में आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद कामिल के रूप में की गई. वह तुर्कमान गेट इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दरियागंज इलाके से यह स्कूटी चोरी की थी. इस बाबत चोरी का मामला दरियागंज थाने में दर्ज किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस स्कूटी को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक टूर पर जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया.

8 से 10 हजार में बेचता था स्कूटी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. वो रेलवे स्टेशन, कम्युनिटी सेंटर और शराब के ठेकों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
वो दुपहिया चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करता था. चोरी के दुपहिए को वो आठ से दस हजार रुपये में बेच देता था. आरोपी चांदनी महल का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 14 मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: दरियागंज पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी प्रेमिका को घूमाने के लिए पैसे का इंतजाम कर रहा था. इस दौरान उसने दरियागंज से एक स्कूटी चुराई और उसे बेचने निकल पड़ा. रास्ते में ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. बाद में जांच में पता चला कि आरोपी चांदनी महल थाने का घोषित बदमाश है साथ ही इस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस ने चोर को पकड़ा

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार 20 अक्टूबर को दरियागंज थाने में तैनात एसआई सोनल राज को सूचना मिली कि राजघाट डिपो के पास एक चोर चोरी की स्कूटी बेचने के लिए आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने शाम के समय वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद सलीमगढ़ फ्लाईओवर की तरफ से एक युवक स्कूटी पर सवार होकर वहां आया. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि यही वो वाहन चोर है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.

दरियागंज से चोरी हुई थी स्कूटी
पूछताछ में आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद कामिल के रूप में की गई. वह तुर्कमान गेट इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दरियागंज इलाके से यह स्कूटी चोरी की थी. इस बाबत चोरी का मामला दरियागंज थाने में दर्ज किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस स्कूटी को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक टूर पर जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया.

8 से 10 हजार में बेचता था स्कूटी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. वो रेलवे स्टेशन, कम्युनिटी सेंटर और शराब के ठेकों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
वो दुपहिया चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करता था. चोरी के दुपहिए को वो आठ से दस हजार रुपये में बेच देता था. आरोपी चांदनी महल का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 14 मामले दर्ज हैं.

Intro:नई दिल्ली
गर्लफ्रैंड के साथ टूर पर जाने के लिए एक युवक के पास रुपये नहीं थे. उसने दरियागंज इलाके से एक स्कूटी चुराई और उसे बेचने निकल पड़ा. लेकिन रास्ते में उसे दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छानबीन की तो पता चला कि वह चांदनी महल थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.


Body:डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार 20 अक्टूबर को दरियागंज थाने में तैनात एसआई सोनल राज को सूचना मिली कि राजघाट डिपो के पास एक वाहन चोर चोरी की स्कूटी बेचने के लिए आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने शाम के समय वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद सलीमगढ़ फ्लाईओवर की तरफ से एक युवक स्कूटी पर सवार होकर वहां आया. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि यही वह वाहन चोर है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.


दरियागंज से चोरी हुई थी स्कूटी
पूछताछ में आरोपी की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद कामिल के रूप में की गई. वह तुर्कमान गेट इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दरियागंज इलाके से यह स्कूटी चोरी की थी. इस बाबत चोरी का मामला दरियागंज थाने में दर्ज किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह इस स्कूटी को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक टूर पर जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया.





Conclusion:8 से 10 हजार में बेचता था स्कूटी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. वह रेलवे स्टेशन, कम्युनिटी सेंटर एवं शराब के ठेकों जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. वह दुपहिया चोरी करने के लिए मास्टर की का इस्तेमाल करता था. चोरी के दुपहिए को वह आठ से दस हजार रुपये में बेच देता था. आरोपी चांदनी महल का घोषित बदमाश है और उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 14 मामले दर्ज हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.