नई दिल्ली : द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक युवती से मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान एमडी. आदिल के रूप में हुई है. वह मदनपुर डबास इलाके का रहने वाला है. उसके पास से स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया है.
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, 18 फरवरी को पीसीआर कॉल से द्वारका नॉर्थ थाना की पुलिस को एक युवती से बाइक सवार द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित युवती ने बताया कि घर वापसी के दौरान जब वह ककरौला के भरत विहार स्थित मेट्रो पिलर नम्बर 873 के पास पहुंची तो एक बाइक सवार उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया. इस मामले में द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज किया गया.
इस मामले को लेकर एसीपी ऑपरेशन और एसएचओ द्वारका नॉर्थ की देखरेख में एएसआई महेश कुमार और हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार की एक टीम गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर आरोपी की पहचान की कोशिश में लग गई. आखिरकार 15 मार्च को सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने मदनपुर डबास इलाके से एक आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : गैस एजेंसी गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी, साथियों ने ही उतारा मौत के घाट
पूछताछ में उसने बताया कि उसने नवादा के आयुष नाम के युवक से दो हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. लेकिन उसका अब तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल सहित, आगे की जांच के लिए द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप