नई दिल्ली: जुलाई में आयोजित होने वाली NEET और JEE परीक्षा के लिए नई तारीख घोषित होने पर छात्रों में खुशी का माहौल है. वहीं दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के प्रति आभार व्यक्त किया है.
सितंबर में आयोजित होगी परीक्षा
NEET और JEE की परीक्षा जुलाई में आयोजित होनी थी, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों ने CBSE बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के बाद इन परीक्षाओं के भी स्थगित किए जाने की मांग की थी.
वहीं, इसमें दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने भी छात्रों के साथ मिलकर इस मामले पर ट्विटर कैंपेन चलाया था और अपनी मांग केंद्रीय शिक्षा मंत्री तक पहुंचाई थी. जिस पर उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन भी मिला था. अब शिक्षा मंत्री द्वारा इन परीक्षाओं के लिए नई तारीख जारी कर दी गई है. जिसके तहत सितंबर महीने के पहले सप्ताह में यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.