नई दिल्लीः शाहदरा जिले के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 4:07 पर ओल्ड सीमापुरी के जी ब्लॉक स्थित मकान नंबर 261 में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में मकान के तीसरी मंजिल पर दो पुरुष और दो महिलाएं का शव बरामद हुआ. आशंका है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से मौत हुई है.
शाहदरा जिले के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि मृतक की पहचान 59 वर्षीय होरेलाल, पत्नी रीना (55), बेटा आशु (24) और बेटी रोहणी (18) के तौर पर हुई है. होरेलाल शास्त्री भवन में चपरासी के तौर पर कार्यरत थे. मार्च 2022 में रिटायर होने वाले थे. जबकि, पत्नी रीना नगर निगम में स्वीपर के तौर पर कार्यरत थीं.
आशु बेरोजगार था और रोहणी ने इस वर्ष सरकारी स्कूल से 12वीं पास की थी.
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त गोरेलाल के छोटे बेटे अक्षय ( 22 ) की जान बच गई. वह सेकेंड फ्लोर पर सो रहा था. अक्षय दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घरेलू सामान में लगी आग से फैले धुएं की वजह से दम घुटने से चारों की मौत हुई है. मकान के बालकनी को कवर किया गया था, जिसकी वजह से शायद मकान का धुंआ निकल नहीं पाया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने हादसे पर दुख जताया है. उनका कहना है कि हादसे की निगम की तरफ से भी जांच कराई जाएगी, ताकि पता चलेगा कि मकान बनाने में कोई नियम की तो अनदेखी नहीं की गई.