ETV Bharat / city

सरकार के पत्र पर राकेश टिकैत का बयान, पढ़ें रात नौ बजे तक की बड़ी खबरें - गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा

देश और दिल्ली की रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये- संसद के शीतकालीन सत्र में 'अखिल भारतीय न्यायिक सेवा' शुरू किये जाने की मांग उठी, केंद्र ने किसानों को प्रस्ताव भेजा, Omicron: भारत की 'खतरे वाले' देशों की सूची में घाना-तंजानिया शामिल और किसने कहा, गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा है.

10 news @ 9 pm
10 news @ 9 pm
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:08 PM IST

  • जब सभी मांगें मानने के लिए तैयार तो एक साल से क्यों बैठा रखा था ? सरकार के प्रस्ताव पर टिकैत

किसान नेता टिकैत (farmers leader rakesh tikait) ने कहा कि हमने सरकार के लेटर को रिसीव कर लिया है. उसे हम कल देखेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. उस लेटर में क्या लिखा है कि इस पर उन्होंने बताया कि उसमें सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि वो सभी मांगें मान रहे हैं, लेकिन किसान आंदोलन खत्म कर दें.

  • केंद्र ने किसानों को प्रस्ताव भेजा, आंदोलन पर फैसला कल

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) शुरू हो चुकी है. सूत्रों से पता चला है कि ये बैठक सकारात्मक माहौल में हो रही है और आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा प्रस्तावित एमएसपी पर समिति का हिस्सा बनने के लिए किसान नेता तैयार हैं. संभावना जताई जा रही है कि कल आंदोलन समाप्त किया जा सकता है.

  • शीतकालीन सत्र : 'अखिल भारतीय न्यायिक सेवा' की मांग, अदालतों में लंबित मामलों पर सांसदों ने जताई चिंता

संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. लोक सभा में 'उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) संशोधन विधेयक, 2021' पर विस्तार से चर्चा की गई. चर्चा के दौरान कई सांसदों ने देशभर की अदालतों में लंबित मामलों पर चिंता जताई. भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने 'अखिल भारतीय न्यायिक सेवा' शुरू किये जाने की मांग की. इसके अलावा न्यायपालिका से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए.

  • 1984 सिख विरोधी दंगे: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ एक मामले में आरोप तय

दिल्ली की कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 सिख विरोध दंगों के एक मामले में आरोप तय किया है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने सज्जन कुमार को 16 दिसंबर को तलब किया है.

  • गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा है : महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि गांधी का भारत अब गोडसे के भारत (Gandhis India is turning into Godses India) में बदल रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने मौजूदा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (Attacked the central government fiercely) और कई अहम बातें कहीं. इस पर पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

  • Omicron: भारत की 'खतरे वाले' देशों की सूची में घाना-तंजानिया शामिल, ये देश भी हैं List में

भारत ने सोमवार को 'खतरे वाले' देशों की सूची (list of at risk countries) में घाना और तंजानिया को भी जोड़ लिया है. जहां से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच करानी होगी (Covid-19 test have to be done) और पृथक-वास के नियमों का पालन (Follow the Rules of Segregation) करना होगा.

  • सोनिया गांधी बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress president Sonia Gandhi) बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक (congress parliamentary party meeting) को संबोधित करेंगी.

  • निर्भया कांड सुलझाने वाली महिला अधिकारी की वापसी, मिली नई जिम्मेदारी

निर्भया कांड सुलझाने वाली तत्कालीन DCP छाया शर्मा की दिल्ली पुलिस में वापसी हो गई हैं. अब छाया शर्मा संयुक्त आयुक्त बनकर लौटी हैं. उन्हें फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

  • डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने नगर निगमों और दिल्ली सरकार को फिर लगाई फटकार

दिल्ली में डेंगू पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने (Delhi High Court reprimands Delhi government) नाराजगी जतायी है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वकील रजत अनेजा को एमिकस क्यूरी नियुक्त (Advocate Rajat aneja appointed amicus curiae) किया है.

  • VL-SRSAM : Surface to Air Missle का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने DRDO को दी बधाई

जमीन से हवा में मार करने वाली VL-SRSAM का ओडिशा के बालासोर में सफल परीक्षण (Successful test in Balasore) किया गया. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ व वायुसेना को बधाई (Defense Minister Rajnath Singh congratulated) दी है.

  • जब सभी मांगें मानने के लिए तैयार तो एक साल से क्यों बैठा रखा था ? सरकार के प्रस्ताव पर टिकैत

किसान नेता टिकैत (farmers leader rakesh tikait) ने कहा कि हमने सरकार के लेटर को रिसीव कर लिया है. उसे हम कल देखेंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. उस लेटर में क्या लिखा है कि इस पर उन्होंने बताया कि उसमें सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया है कि वो सभी मांगें मान रहे हैं, लेकिन किसान आंदोलन खत्म कर दें.

  • केंद्र ने किसानों को प्रस्ताव भेजा, आंदोलन पर फैसला कल

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) शुरू हो चुकी है. सूत्रों से पता चला है कि ये बैठक सकारात्मक माहौल में हो रही है और आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा प्रस्तावित एमएसपी पर समिति का हिस्सा बनने के लिए किसान नेता तैयार हैं. संभावना जताई जा रही है कि कल आंदोलन समाप्त किया जा सकता है.

  • शीतकालीन सत्र : 'अखिल भारतीय न्यायिक सेवा' की मांग, अदालतों में लंबित मामलों पर सांसदों ने जताई चिंता

संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन है. लोक सभा में 'उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) संशोधन विधेयक, 2021' पर विस्तार से चर्चा की गई. चर्चा के दौरान कई सांसदों ने देशभर की अदालतों में लंबित मामलों पर चिंता जताई. भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने 'अखिल भारतीय न्यायिक सेवा' शुरू किये जाने की मांग की. इसके अलावा न्यायपालिका से जुड़े कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए.

  • 1984 सिख विरोधी दंगे: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ एक मामले में आरोप तय

दिल्ली की कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 सिख विरोध दंगों के एक मामले में आरोप तय किया है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने सज्जन कुमार को 16 दिसंबर को तलब किया है.

  • गांधी का भारत अब गोडसे के भारत में बदल रहा है : महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि गांधी का भारत अब गोडसे के भारत (Gandhis India is turning into Godses India) में बदल रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने मौजूदा केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (Attacked the central government fiercely) और कई अहम बातें कहीं. इस पर पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

  • Omicron: भारत की 'खतरे वाले' देशों की सूची में घाना-तंजानिया शामिल, ये देश भी हैं List में

भारत ने सोमवार को 'खतरे वाले' देशों की सूची (list of at risk countries) में घाना और तंजानिया को भी जोड़ लिया है. जहां से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच करानी होगी (Covid-19 test have to be done) और पृथक-वास के नियमों का पालन (Follow the Rules of Segregation) करना होगा.

  • सोनिया गांधी बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (congress president Sonia Gandhi) बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक (congress parliamentary party meeting) को संबोधित करेंगी.

  • निर्भया कांड सुलझाने वाली महिला अधिकारी की वापसी, मिली नई जिम्मेदारी

निर्भया कांड सुलझाने वाली तत्कालीन DCP छाया शर्मा की दिल्ली पुलिस में वापसी हो गई हैं. अब छाया शर्मा संयुक्त आयुक्त बनकर लौटी हैं. उन्हें फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

  • डेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने नगर निगमों और दिल्ली सरकार को फिर लगाई फटकार

दिल्ली में डेंगू पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने (Delhi High Court reprimands Delhi government) नाराजगी जतायी है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में कोर्ट की मदद करने के लिए वकील रजत अनेजा को एमिकस क्यूरी नियुक्त (Advocate Rajat aneja appointed amicus curiae) किया है.

  • VL-SRSAM : Surface to Air Missle का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने DRDO को दी बधाई

जमीन से हवा में मार करने वाली VL-SRSAM का ओडिशा के बालासोर में सफल परीक्षण (Successful test in Balasore) किया गया. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ व वायुसेना को बधाई (Defense Minister Rajnath Singh congratulated) दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.