ETV Bharat / city

दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, पढ़ें 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल.कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें.

Top Ten News 11AM
1 बजे तक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 11:09 AM IST

  • दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, अब नया नाम होगा 'दिल्ली नगर निगम'

भारत सरकार ने दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 को अधिसूचित किया. दिल्ली के पूर्व, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों को एक में मिला दिया गया है, जिसे अब दिल्ली नगर निगम कहा जाएगा। निगम के कार्यों का निर्वहन करने के लिए सरकार एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी.

  • दिल्ली में वाहन खरीदना होगा महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी

दिल्ली में कारों, एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ने के आसार है क्योंकि परिवहन विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास अनुमोदन के लिए भेजा है. उनका अनुमोदन मिलते ही दिल्ली में रोड टैक्स बढ़ेगी और वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा.

  • आईएमडी : दिल्ली और असम में हो सकती है बारिश, झारखंड और पंजाब में चलेगी लू

अगले 24 घंटों के दौरान (weather updates today), सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

  • पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, WHO प्रमुख भी रहेंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे. आज पीएम जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे.

  • दिल्ली के स्कूल में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब तक लगभग 50 केस आ चुके हैं सामने

13 अप्रैल को दिल्ली के स्कूलों में कोविड- 19 के केस सामने आए थे. वहीं इसके बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आनन-फानन में स्कूलों को कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किया था. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार का कहना कि केस बेशक बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है घबराने की आवश्यकता नहीं है.

  • नोएडा में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 65 नए संक्रमित

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अब किसी अस्पताल में फिलहाल नहीं चल रहा है.

  • बम की फर्जी सूचना के बाद श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली गोफर्स्ट की उड़ान में देरी

श्रीनगर हवाईअड्डे (एसएक्सआर) (Srinagar Airport (SXR)) में सोमवार शाम को उस समय तनाव फैल गया जब एक फोन करने वाले ने दावा किया कि दिल्ली जाने वाली गोफर्स्ट एयरलाइन के अंदर बम रखा गया है.

  • त्रिपुरा में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पता चला, 63 सुअरों की मौत

त्रिपुरा में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पता चला है. इसे लेकर त्रिपुरा सरकार सतर्क हो गयी है. पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडीडी) के एक प्रजनन फार्म में इसके लक्षण पाये गये हैं. वहीं, रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गयी है.

  • लड़की ने लुका-छिपी खेलने के बहाने से मंगेतर की आंखों में बांधी पट्टी, फिर काटा गला

अनाकापल्ली जिले के रविकामथम मंडल के अंतर्गत कोमालापुडी (Komallapudi) गांव में साईबाबा हिल के पास सोमवार शाम एक लड़की ने कथित तौर पर अपने मंगेतर का गला काट दिया. पीड़ित रामू नायडू को अनाकापल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • दिल्ली नगर निगम चुनावों में बैलेट पेपर और EVM से चुनाव चिह्न हटाने की मांग खारिज

याचिका 2017 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ चुकी अलका गहलोत ने दायर किया था. याचिका में कहा गया था कि चुनाव चिह्न आरक्षित करना भ्रष्टाचार का बड़ा कारण है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील HS गहलोत ने कहा कि दिल्ली नगर निगम कानून के मुताबिक, पार्षदों का चुनाव बिना किसी राजनीतिक दल को वरीयता दिए हुए सीधे बालिग मताधिकार के जरिये करने का प्रावधान है.

  • दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, अब नया नाम होगा 'दिल्ली नगर निगम'

भारत सरकार ने दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 को अधिसूचित किया. दिल्ली के पूर्व, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली नगर निगमों को एक में मिला दिया गया है, जिसे अब दिल्ली नगर निगम कहा जाएगा। निगम के कार्यों का निर्वहन करने के लिए सरकार एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी.

  • दिल्ली में वाहन खरीदना होगा महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी

दिल्ली में कारों, एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ने के आसार है क्योंकि परिवहन विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास अनुमोदन के लिए भेजा है. उनका अनुमोदन मिलते ही दिल्ली में रोड टैक्स बढ़ेगी और वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा.

  • आईएमडी : दिल्ली और असम में हो सकती है बारिश, झारखंड और पंजाब में चलेगी लू

अगले 24 घंटों के दौरान (weather updates today), सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

  • पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, WHO प्रमुख भी रहेंगे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे. आज पीएम जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे.

  • दिल्ली के स्कूल में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब तक लगभग 50 केस आ चुके हैं सामने

13 अप्रैल को दिल्ली के स्कूलों में कोविड- 19 के केस सामने आए थे. वहीं इसके बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आनन-फानन में स्कूलों को कोविड-19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किया था. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार का कहना कि केस बेशक बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है घबराने की आवश्यकता नहीं है.

  • नोएडा में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 65 नए संक्रमित

नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अब किसी अस्पताल में फिलहाल नहीं चल रहा है.

  • बम की फर्जी सूचना के बाद श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली गोफर्स्ट की उड़ान में देरी

श्रीनगर हवाईअड्डे (एसएक्सआर) (Srinagar Airport (SXR)) में सोमवार शाम को उस समय तनाव फैल गया जब एक फोन करने वाले ने दावा किया कि दिल्ली जाने वाली गोफर्स्ट एयरलाइन के अंदर बम रखा गया है.

  • त्रिपुरा में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पता चला, 63 सुअरों की मौत

त्रिपुरा में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पता चला है. इसे लेकर त्रिपुरा सरकार सतर्क हो गयी है. पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडीडी) के एक प्रजनन फार्म में इसके लक्षण पाये गये हैं. वहीं, रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गयी है.

  • लड़की ने लुका-छिपी खेलने के बहाने से मंगेतर की आंखों में बांधी पट्टी, फिर काटा गला

अनाकापल्ली जिले के रविकामथम मंडल के अंतर्गत कोमालापुडी (Komallapudi) गांव में साईबाबा हिल के पास सोमवार शाम एक लड़की ने कथित तौर पर अपने मंगेतर का गला काट दिया. पीड़ित रामू नायडू को अनाकापल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • दिल्ली नगर निगम चुनावों में बैलेट पेपर और EVM से चुनाव चिह्न हटाने की मांग खारिज

याचिका 2017 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ चुकी अलका गहलोत ने दायर किया था. याचिका में कहा गया था कि चुनाव चिह्न आरक्षित करना भ्रष्टाचार का बड़ा कारण है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील HS गहलोत ने कहा कि दिल्ली नगर निगम कानून के मुताबिक, पार्षदों का चुनाव बिना किसी राजनीतिक दल को वरीयता दिए हुए सीधे बालिग मताधिकार के जरिये करने का प्रावधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.