नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालय, प्रतिभा विद्यालय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल आज से पूरी क्षमता के साथ खुए गए हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त विकास आनंद ने बताया कि इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को सहमति पत्र देना अनिवार्य होगा. तभी बच्चे को स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी.
निगमायुक्त ने बताया कि निगम के इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल अपने स्कूल में कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करेंगे. अध्यापक मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, नियमित रूप से हाथ धोना और सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में बच्चों को बताते रहें और वे सुनिश्चित करें कि बच्चे इसका पालन करें.
निगमायुक्त ने बच्चों के अभिभावकों से निवेदन किया है कि अगर बच्चा अस्वस्थ हो, उसे सर्दी, खांसी, जुखाम या बुखार हो तो उसे स्कूल न भेजें. इस संबंध में बच्चे के टीचर को जरूर बताएं. विकास ने कहा कि निगम के स्कूल खुल रहे हैं लेकिन अभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर भी जारी रखा जाएगा. ताकि जो बच्चे स्कूल आने में असमर्थ हैं उनकी शिक्षा किसी भी कारण से बाधित न हो.
इसे भी पढ़ें : एप्प से होगा आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान, 24 घंटे में होगी कार्रवाई
निगमायुक्त विकास आनंद ने बताया कि प्रिसिंपल को हिदायत दी गई है कि वे कक्षाओं की क्षमता और बच्चों की तादाद के मुताबिक एक टाइम टेबल बनाएं. साथ ही स्कूल के मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वार पर भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूल की समय सारिणी में बदलाव कर सकते हैं. भीड़भाड़ से बचने के लिए लंच-ब्रेक को भी अगल-अलग समय पर किया जा सकता है.