नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके में पिछले पांच सालों से दिल्ली नगर निगम द्वारा स्कूल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में होने वाले निगम चुनाव के मद्देनजर आनन-फानन में स्कूल का अनावरण कर जनता को समर्पित कर दिया था, लेकिन फिलहाल की स्थिति में स्कूल के भीतर असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों की महफिले सजती हैं, जो स्कूल का सामान तोड़कर स्कूल को नुकसान पहुंचा रहा है.
स्कूल में रहने वाले चौकीदार गणेशराम ने बताया कि वह पिछले एक साल से यहां पर चौकीदार का काम कर रहे हैं. हर रोज स्कूल में इलाके के असामाजिक तत्व और नशेड़ियों की महफिल सजती हैं. शाम होते ही यहां पर लोगों का हुजूम इकट्ठा होता है, दारू की बोतल हर जगह पर मिलती है. इलाके में चोरों का आतंक है, चोरों ने स्कूल की तीन मंजिल सीढ़ियों में लगी लोहे की ग्रिल को भी तोड़ दिया और इसे यहां से उठाकर ले गए. जगह-जगह स्कूल की इमारत को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. रात के समय यहां पर अकेले सोने में डर लगता है, हालांकि कभी कबार पुलिस पेट्रोलिंग भी होती है. बुजुर्ग चौकीदार को बिना सुरक्षा के अपनी जान का खतरा सता रहा है, न जाने कब कोई नशेड़ी आ जा कर वारदात को अंजाम दे सकता.
वहीं स्कूल में काम करने वाले दूसरे मजदूर मातादीन ने बताया कि यह इलाका चोरों से भरा हुआ है. असामाजिक तत्व व नशेड़ी लोगों ने अपनी नशे की पूर्ति के लिए स्कूल में बरसाती पानी की निकासी के लिए लगे पीवीसी पाइप को भी तोड़ दिया है. छत से पानी की टंकी से नीचे आने वाली पीने के पानी की पाइप लाइन को भी तोड़ दिया है. स्कूल में चारों तरफ असामाजिक तत्व के लोगों का आतंक है. अभी स्कूल का मेन गेट भी नहीं है और न ही चारदीवारी पर किसी तरह की फैंसिंग लगाई गई है. यहां पर मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. स्कूल में ज्यादातर समय मजदूर अपने परिवार वे साथ रहते हैं. सभी को रात में डर लगता है, इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. स्कूल के पास भी पुलिस की गाड़ी खड़ी हो, जिससे स्कूल के अंदर चोरों और असामाजिक तत्वों का आना बंद होगा.
आपको बता दें कि स्कूल का निर्माणकार्य पांच साल पहले 2017 में शुरू हुआ था. पांच साल बीत जाने के बाद भी स्कूल का निर्माणकार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसी साल अप्रैल माह में होने वाले निगम चुनाव को देखते हुए भाजपा शासित नगर निगम व सांसद मनोज तिवारी के साथ जोन के चैयरमेन, मेयर व स्थानीय पार्षद ने अधूरे स्कूल का अनावरण कर इलाके के लोगों को समर्पित कर दिया गया. जब इस बारे में इलाके की पूर्व पार्षद कल्पना झा से बात करने की कौशिश की तो कई बार फोन मिलने के बाद उनकी ओर से कोई रिस्पांस नही मिला, जिस कारण प्रशासन की अनदेखी से स्कूल निर्माणकार्य पूरा होने से पहले ही खंडर बनता जा रहा है.