नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों मे गरीबों की मदद के लिए कई समासेवी संस्थाएं सामने आ रही हैं तो वहीं सरकार की ओर से भी कई जगहों पर खाना और राशन बांटा जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मयूर विहार में सेवा रसोई चलाई जा रही है.
केन्द्रीय मंत्री ने सेवा रसोई का लिया जायजा
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मयूर विहार में चलाई जा रही सेवा रसोई का जायजा लिया. इस दौरान अर्जुन मुंडा को उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता इस बात के लिए चिंतित रहता है कि कोई भी भूखा न रहे. देश के हर कोने में बीजेपी कार्यकर्ता इसके लिए प्रयासरत है.
वीरेंद्र सचदेवा कर रहे हैं प्रतिनिधित्व
आपको बता दें कि 24 मार्च से चलाई जा रही इस सेवा रसोई की व्यवस्था और प्रतिनिधित्व बीजेपी के राष्ट्रीय सुशासन विभाग के सदस्य और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सचदेवा कर रहे हैं. इस रसोई में बने खाने को मयूर विहार और शाहदरा क्षेत्र में आने वाली झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और सेवा भारती के कार्यकर्ता खाना बांट रहे हैं. बता दें कि इस रसोई में रोजाना 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाया जाता है.