नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की सहूलियत के लिए 50 फ़ीसदी बसें चलाए जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन लोगों को कहा गया है कि वह पूरी सावधानी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें. मास्क लगाएं और एक-एक सीट छोड़ कर बैठे. इसके साथ ही बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.
डीटीसी बसों में बरती जा रही सावधानियां
इसके साथ ही जब हम बस में सवार हुए तो हमने देखा कि बस में केवल एक या दो ही लोग यात्रा कर रहे थे. जो जरूरी सेवाओं से जुड़े थे वही यात्रा करते हुए बस में दिख रहे थे और पूरी बस खाली पड़ी हुई थी. इसके साथ ही बस को सैनिटाइज किया गया था और ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल समेत सभी ने मास्क लगाया था.