ETV Bharat / city

बिना मास्क पहने DTC बसों में सफर करने की अनुमति नहीं, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में बगैर मास्क पहने लोगों को डीटीसी बसों में सफर करने की अनुमति नहीं है. बसों के ड्राइवर और कंडक्टर लोगों को इसे लेकर जागरुक भी कर रहे हैं.

delhi lockdown
दिल्ली लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की सहूलियत के लिए 50 फ़ीसदी बसें चलाए जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन लोगों को कहा गया है कि वह पूरी सावधानी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें. मास्क लगाएं और एक-एक सीट छोड़ कर बैठे. इसके साथ ही बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.

दिल्ली लॉकडाउन
लोगों को मास्क पहनने की दी जा रही हिदायत
इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम डीटीसी बस में पहुंची तो देखा कि बस ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल बगैर मास्क पहने लोगों को बस में सवार होने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. साथ ही उन्हें ये बताया जा रहा है कि अगर वो घर से निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर निकलें. बस नंबर 511 में सवार मार्शल अत्ताउल्लाह खान ने बताया कि हम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूक कर रहे हैं. यह पहली बार है जब हम लोगों को यह समझा रहे हैं कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर ना करें और घर पर रहे बेहद ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से ना निकले.

डीटीसी बसों में बरती जा रही सावधानियां
इसके साथ ही जब हम बस में सवार हुए तो हमने देखा कि बस में केवल एक या दो ही लोग यात्रा कर रहे थे. जो जरूरी सेवाओं से जुड़े थे वही यात्रा करते हुए बस में दिख रहे थे और पूरी बस खाली पड़ी हुई थी. इसके साथ ही बस को सैनिटाइज किया गया था और ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल समेत सभी ने मास्क लगाया था.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की सहूलियत के लिए 50 फ़ीसदी बसें चलाए जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन लोगों को कहा गया है कि वह पूरी सावधानी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें. मास्क लगाएं और एक-एक सीट छोड़ कर बैठे. इसके साथ ही बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है.

दिल्ली लॉकडाउन
लोगों को मास्क पहनने की दी जा रही हिदायत
इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम डीटीसी बस में पहुंची तो देखा कि बस ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल बगैर मास्क पहने लोगों को बस में सवार होने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. साथ ही उन्हें ये बताया जा रहा है कि अगर वो घर से निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर निकलें. बस नंबर 511 में सवार मार्शल अत्ताउल्लाह खान ने बताया कि हम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूक कर रहे हैं. यह पहली बार है जब हम लोगों को यह समझा रहे हैं कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर ना करें और घर पर रहे बेहद ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से ना निकले.

डीटीसी बसों में बरती जा रही सावधानियां
इसके साथ ही जब हम बस में सवार हुए तो हमने देखा कि बस में केवल एक या दो ही लोग यात्रा कर रहे थे. जो जरूरी सेवाओं से जुड़े थे वही यात्रा करते हुए बस में दिख रहे थे और पूरी बस खाली पड़ी हुई थी. इसके साथ ही बस को सैनिटाइज किया गया था और ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल समेत सभी ने मास्क लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.