नई दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने दिल्ली में पानी की किल्लत (Delhi Water Crisis) को देखते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री ( UP Haryana Chief Ministers ) से बात की है. उपराज्यपाल निवास से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पानी की समस्या सामने आने के बाद उपराज्यपाल सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
पानी की हुई किल्लत
उप राज्यपाल निवास से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत सामने आई है. खासकर झुग्गी-बस्तियों में, उपराज्यपाल लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर दिल्ली जल बोर्ड से रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही, उन्हें समय पर एक्शन प्लान देने को भी कहा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि समस्या पानी की आपूर्ति में है या फिर सप्लाई के दौरान होने वाली पानी की बर्बादी में है.
ये भी पढ़ें-NDMC ने विवेकानंद कैंप में जलापूर्ति पर बवाल के बाद दी सफाई
गौरतलब है कि दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई इलाकों पानी की किल्लत होने लगी है. दक्षिणी दिल्ली की चाणक्यपुरी, पूर्वी दिल्ली के चिल्ला, अशोकनगर, बुराड़ी सहित कई इलाकों में लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.