नई दिल्ली: कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक आरोपी वेलकम थाना इलाके का एक्टिव बीसी है. दोनों आरोपियों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 9 तारीख को मोहम्मद रियाज नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दी. वह आईएसबीटी से आनंद विहार जा रहा था, उसी दौरान तीन लड़के आए और उसका जबरदस्ती मोबाइल फोन छीन कर भाग गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी रिजवान उर्फ डैनी (30) और तोफिक (25) को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी तोतला फरार है.
पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में यासिन मलिक के खिलाफ 18 अप्रैल को तय होंगे आरोप
पुलिस पूछताछ में आरोपी डैनी और तौफीक ने बताया कि वह इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. वह दर्जनों संगीन आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं, उन पर दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं. डैनी पर 19 मामले हत्या, स्नैचिंग, चोरी, दंगा भड़काने, लूट, बर्गरली व आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं, जबकि तौफीक पर सात मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और तीसरे आरोपी तोतले की तलाश कर रही है.