ETV Bharat / city

इंश्योरेंस कंपनियां मरीजों के डिस्चार्ज होते समय जल्द जारी करें NOC: दिल्ली हाईकोर्ट - दिल्ली हाईकोर्ट में इंश्योरेंस कंपनियाें के एनओसी पर सुनवाई

दिल्ली में कोविड मरीजों के लिये इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से समय से NOC नहीं मिल रही. इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

Insurance
इंश्योरेंस
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:00 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनियों और टीपीए को निर्देश दिया है कि वे मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने में देरी न करें. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासनः चौधरी अनिल कुमार

इंश्योरेंस कंपनियों का NOC आने में लग रहे 5 से 6 घंटे

सुनवाई के दौरान भगत चंद्र अस्पताल की ओर से वकील सचिन दत्ता ने कहा कि ऐसा बताया गया है कि अस्पतालों को सप्लायर आवंटित कर दिए गए हैं. हमें पहले वाले सप्लायर्स से तुलना करनी चाहिए. तब कोर्ट ने कहा कि आप प्रशासन से बात कीजिए, हम इसमें नहीं पड़ेंगे. तब मेहरा ने कहा कि कोई भी शिकायत हो, तो संपर्क कीजिए, एक घंटे में समाधान होगा. दत्ता ने कहा कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के लिए इंश्योरेंस कंपनियों का अनापत्ति प्रमाण पत्र आने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं. इसकी वजह से बेड जल्द खाली नहीं हो रहे हैं. इस गतिरोध को दूर करना होगा. इंश्योरेंस कंपनियों के टीपीए को आधे घंटे से ज्यादा नहीं लेना चाहिए. तब मेहरा ने बताया कि इंश्योरेंस कैसे काम करता है.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनियों और टीपीए को निर्देश दिया है कि वे मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने में देरी न करें. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश जारी किया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासनः चौधरी अनिल कुमार

इंश्योरेंस कंपनियों का NOC आने में लग रहे 5 से 6 घंटे

सुनवाई के दौरान भगत चंद्र अस्पताल की ओर से वकील सचिन दत्ता ने कहा कि ऐसा बताया गया है कि अस्पतालों को सप्लायर आवंटित कर दिए गए हैं. हमें पहले वाले सप्लायर्स से तुलना करनी चाहिए. तब कोर्ट ने कहा कि आप प्रशासन से बात कीजिए, हम इसमें नहीं पड़ेंगे. तब मेहरा ने कहा कि कोई भी शिकायत हो, तो संपर्क कीजिए, एक घंटे में समाधान होगा. दत्ता ने कहा कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के लिए इंश्योरेंस कंपनियों का अनापत्ति प्रमाण पत्र आने में 5 से 6 घंटे लग रहे हैं. इसकी वजह से बेड जल्द खाली नहीं हो रहे हैं. इस गतिरोध को दूर करना होगा. इंश्योरेंस कंपनियों के टीपीए को आधे घंटे से ज्यादा नहीं लेना चाहिए. तब मेहरा ने बताया कि इंश्योरेंस कैसे काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.