ETV Bharat / city

जो बिहार-यूपी में नहीं हुआ, वो दिल्ली में हुआ- मनीष सिसोदिया - purvanchali

मैथिली भोजपुरी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा की गई घोषणा को 'आप' पूरी तरह से सियासी रूप से तब्दील करने की कोशिश में है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्वांचली विधायकों के साथ कुछ लोग इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करने पहुंचे.

Delhi government's big announcement, ETV BHARAT
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 4:02 AM IST

नई दिल्ली: मैथिली भोजपुरी को लेकर संजीव झा, ऋतुराज, वंदना कुमारी जैसे आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे. मैथिली और भोजपुरी भाषा को लेकर किए गए ऐलान के लिए सभी ने केजरीवाल को लिए उनका धन्यवाद कहा.

दिल्ली सरकार शुरू करेगी मैथिली एकेडमी

दिल्ली सरकार शुरू करेगी मैथिली एकेडमी
इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में दिल्ली सरकार ने सबसे पहले मैथिली को वैकल्पिक भाषा के तौर पर मान्यता देने का कार्य किया है. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार मैथिली एकेडमी भी शुरू करेगी. जिसमें बच्चे आईएएस की तैयारी मैथिली भाषा में कर सकेंगे.
इस मुलाकात के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मैथिली भोजपुरी को लेकर ऐतिहासिक काम किया है और वो कर दिखाया जो बिहार और यूपी में भी नही हो सका. .
ईटीवी भारत से बातचीत
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि पूर्वांचली लोगों के हित में दिल्ली सरकार का यह बहुत बड़ा फैसला है.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सांसद और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी पूर्वांचली ही हैं. वे सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं. केंद्र में उनकी सरकार भी है. उन्हे भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. जो वोट के लिहाज से भी काफी मायने रखते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि मैथिली-भोजपुरी से जुड़े इस निर्णय को लेकर पूर्वांचली वोटरों को साधने की कोशिश में आम आदमी पार्टी कितनी कामयाब हो पाती है.

नई दिल्ली: मैथिली भोजपुरी को लेकर संजीव झा, ऋतुराज, वंदना कुमारी जैसे आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे. मैथिली और भोजपुरी भाषा को लेकर किए गए ऐलान के लिए सभी ने केजरीवाल को लिए उनका धन्यवाद कहा.

दिल्ली सरकार शुरू करेगी मैथिली एकेडमी

दिल्ली सरकार शुरू करेगी मैथिली एकेडमी
इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में दिल्ली सरकार ने सबसे पहले मैथिली को वैकल्पिक भाषा के तौर पर मान्यता देने का कार्य किया है. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार मैथिली एकेडमी भी शुरू करेगी. जिसमें बच्चे आईएएस की तैयारी मैथिली भाषा में कर सकेंगे.
इस मुलाकात के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मैथिली भोजपुरी को लेकर ऐतिहासिक काम किया है और वो कर दिखाया जो बिहार और यूपी में भी नही हो सका. .
ईटीवी भारत से बातचीत
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि पूर्वांचली लोगों के हित में दिल्ली सरकार का यह बहुत बड़ा फैसला है.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सांसद और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी पूर्वांचली ही हैं. वे सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं. केंद्र में उनकी सरकार भी है. उन्हे भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. जो वोट के लिहाज से भी काफी मायने रखते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि मैथिली-भोजपुरी से जुड़े इस निर्णय को लेकर पूर्वांचली वोटरों को साधने की कोशिश में आम आदमी पार्टी कितनी कामयाब हो पाती है.

Intro:मैथिली भोजपुरी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा की गई घोषणा को आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सियासी रूप से भुनाने की कोशिश में है. इसे लेकर आज आम आदमी पार्टी के पूर्वांचली विधायकों के साथ कुछ लोग इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करने पहुंचे.


Body:उत्तर पूर्वी दिल्ली: संजीव झा, ऋतुराज, वंदना कुमारी जैसे आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ सैकड़ों की संख्या में आज पूर्वांचल से जुड़े लोगों ने अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैथिली भोजपुरी को लेकर लिए गए उनके निर्णय के लिए धन्यवाद कहा.

इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में दिल्ली सरकार ने सबसे पहले मैथिली को वैकल्पिक भाषा के तौर पर मान्यता देने का कार्य किया है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार मैथिली एकेडमी भी शुरू करेगी, जिसमें बच्चे आईएएस की तैयारी मैथिली भाषा में कर सकेंगे. इस मुलाकात के बाद बाहर निकालकर मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मैथिली भोजपुरी को लेकर ऐतिहासिक काम किया है और वह कर दिखाया जो बिहार यूपी में भी नहीं हो सका.

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि पूर्वांचली लोगों के हित में दिल्ली सरकार का यह बहुत बड़ा फैसला है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के सांसद और दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी पूर्वांचली ही हैं. वे केवल बड़ी बड़ी बातें करते रहते हैं. केंद्र में उनकी सरकार है, तो उन्हें चाहिए कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराएं. कुछ अन्य लोगों ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में केजरीवाल सरकार के इस फैसले की सराहना की.


Conclusion:गौरतलब है कि दिल्ली में बहुतायत में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, जो वोटों के लिहाज से भी काफी मायने रखते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि मैथिली भोजपुरी से जुड़े इस निर्णय को लेकर पूर्वांचली वोटरों को साधने की कोशिश में कि आम आदमी पार्टी कितनी कामयाब हो पाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.