नई दिल्ली: मैथिली भोजपुरी को लेकर संजीव झा, ऋतुराज, वंदना कुमारी जैसे आम आदमी पार्टी के विधायक सीएम केजरीवाल से मिलने पहुंचे. मैथिली और भोजपुरी भाषा को लेकर किए गए ऐलान के लिए सभी ने केजरीवाल को लिए उनका धन्यवाद कहा.
दिल्ली सरकार शुरू करेगी मैथिली एकेडमी
इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में दिल्ली सरकार ने सबसे पहले मैथिली को वैकल्पिक भाषा के तौर पर मान्यता देने का कार्य किया है. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार मैथिली एकेडमी भी शुरू करेगी. जिसमें बच्चे आईएएस की तैयारी मैथिली भाषा में कर सकेंगे.
इस मुलाकात के बाद बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मैथिली भोजपुरी को लेकर ऐतिहासिक काम किया है और वो कर दिखाया जो बिहार और यूपी में भी नही हो सका. .
ईटीवी भारत से बातचीत
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि पूर्वांचली लोगों के हित में दिल्ली सरकार का यह बहुत बड़ा फैसला है.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के सांसद और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी पूर्वांचली ही हैं. वे सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं. केंद्र में उनकी सरकार भी है. उन्हे भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना चाहिए.
बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. जो वोट के लिहाज से भी काफी मायने रखते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि मैथिली-भोजपुरी से जुड़े इस निर्णय को लेकर पूर्वांचली वोटरों को साधने की कोशिश में आम आदमी पार्टी कितनी कामयाब हो पाती है.