ETV Bharat / city

बाल भारती स्कूल को टेकओवर करेगी दिल्ली सरकार, उपराज्यपाल से मिली मंजूरी - दिल्ली सरकार की सख्ती

दिल्ली सरकार ने रोहिणी में बाल भारती स्कूल को टेकओवर करने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि इस मामले में उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभिभावकों की ओर से लगातार रोहिणी के बाल भारती स्कूल से फीस वृद्धि की शिकायत आ रही थी.

Bal Bharti School, Delhi government action, दिल्ली सरकार
बाल भारती स्कूल के खिलाफ दिल्ली सरकार ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सरकार को निजी स्कूलों की ओर से मनमाने ढंग से फीस वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने रोहिणी में बाल भारती स्कूल को टेकओवर करने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि इस मामले में उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभिभावकों की ओर से लगातार रोहिणी के बाल भारती स्कूल से फीस वृद्धि की शिकायत आ रही थी. स्कूल को कई बार सचेत किया गया, लेकिन स्कूल की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्कूल की ओर से नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर केजरीवाल सरकार ने बाल भारती स्कूल के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उसे टेकओवर करने का फैसला किया है. बता दें कि सरकार के इस कदम को उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिल गई है.

पढ़ें: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित

पढ़ें: न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ्तारी पर 2 सितंबर तक रोक लगी

वहीं, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि केजरीवाल सरकार स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ाने देगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्कूल अभिभावकों को मनमाने ढंग से फीस के लिए परेशान करेगा तो उस स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में स्थित एपीजे स्कूल और पंजाबी बाग में स्थित एक निजी स्कूल को टेकओवर करने फैसला लिया गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सरकार को निजी स्कूलों की ओर से मनमाने ढंग से फीस वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने रोहिणी में बाल भारती स्कूल को टेकओवर करने का फैसला किया है. वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि इस मामले में उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभिभावकों की ओर से लगातार रोहिणी के बाल भारती स्कूल से फीस वृद्धि की शिकायत आ रही थी. स्कूल को कई बार सचेत किया गया, लेकिन स्कूल की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्कूल की ओर से नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर केजरीवाल सरकार ने बाल भारती स्कूल के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उसे टेकओवर करने का फैसला किया है. बता दें कि सरकार के इस कदम को उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिल गई है.

पढ़ें: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, सुंदर लाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित

पढ़ें: न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ्तारी पर 2 सितंबर तक रोक लगी

वहीं, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि केजरीवाल सरकार स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ाने देगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्कूल अभिभावकों को मनमाने ढंग से फीस के लिए परेशान करेगा तो उस स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में स्थित एपीजे स्कूल और पंजाबी बाग में स्थित एक निजी स्कूल को टेकओवर करने फैसला लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.