ETV Bharat / city

ऑक्सीजन स्टोरेज का मिलेगा रियल टाइम अपडेट, दिल्ली सरकार लगाएगी 100 टेलेमेंट्री यूनिट - दिल्ली में ऑक्सीजन स्टोरेज

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ऑक्सीजन स्टोरेज पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन इंतजाम कर रही है. सरकार इसके लिए दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर 100 टेलेमेंट्री यूनिट लगाएगी. इससे ऑक्सीजन का रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा.

oxygen storage
ऑक्सीजन स्टोरेज का मिलेगा रियल टाइम अपडेट
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत होने की खबरें सामने आई थी. सोशल मीडिया पर उन दिनों अस्पतालों की SOS कॉल सरकार की चिंता बढ़ा देती थीं. इसी चिंता को देखते हुए दिल्ली सरकार अब ऑक्सीजन स्टोरेज पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन इंतजाम कर रही है. इसके लिए सरकार दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर कुल 100 टेलेमेंट्री यूनिट लगाएगी, जिससे ऑक्सीजन का रियल टाइम अपडेट मिले.


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत शुरुआत में कुल शार्ट एलिमेंट्री यूनिट को क्रायोजेनिक और नॉन क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक पर लगाया जाएगा. इसे एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कनेक्ट किया जाएगा. ये डिवाइस रोजाना की ऑक्सीजन अपडेट के साथ ही कम और बहुत कम ऑक्सीजन होने पर भी अलर्ट देगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस, 37 रिकवर, नहीं गई किसी की जान

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विभाग दिल्ली के उन 33 फीसदी मरीजों को भी ध्यान में रखकर चल रहा है जो आसपास के इलाकों से दिल्ली इलाज के लिए आते हैं. महामारी के समय ये संख्या और बढ़ जाती है. पिछली बार सरकार के लिए ऑक्सीजन किल्लत की कॉल्स परेशानी का सबब बनी थीं. प्लानिंग है कि सिस्टम को ऑटोमेटेड किया जाए. ताकि भविष्य में कभी कोई दिक्कत आने पर समय रहते फैसले लिए जा सकें.

ये भी पढ़ें : CBI के दस्तावेज लीक करने और रिश्वत लेने के आरोपी SI अभिषेक तिवारी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

इन रिमोट डिवाइस को कहां-कहां लगाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, इस विषय में बड़े अस्पतालों और ऑक्सीजन के बड़े स्टोरेज को प्राथमिकता दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, महामारी के समय ये डिवाइस सरकार की बहुत मदद करेंगी.

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत होने की खबरें सामने आई थी. सोशल मीडिया पर उन दिनों अस्पतालों की SOS कॉल सरकार की चिंता बढ़ा देती थीं. इसी चिंता को देखते हुए दिल्ली सरकार अब ऑक्सीजन स्टोरेज पर नजर रखने के लिए ऑनलाइन इंतजाम कर रही है. इसके लिए सरकार दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर कुल 100 टेलेमेंट्री यूनिट लगाएगी, जिससे ऑक्सीजन का रियल टाइम अपडेट मिले.


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत शुरुआत में कुल शार्ट एलिमेंट्री यूनिट को क्रायोजेनिक और नॉन क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक पर लगाया जाएगा. इसे एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कनेक्ट किया जाएगा. ये डिवाइस रोजाना की ऑक्सीजन अपडेट के साथ ही कम और बहुत कम ऑक्सीजन होने पर भी अलर्ट देगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए केस, 37 रिकवर, नहीं गई किसी की जान

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विभाग दिल्ली के उन 33 फीसदी मरीजों को भी ध्यान में रखकर चल रहा है जो आसपास के इलाकों से दिल्ली इलाज के लिए आते हैं. महामारी के समय ये संख्या और बढ़ जाती है. पिछली बार सरकार के लिए ऑक्सीजन किल्लत की कॉल्स परेशानी का सबब बनी थीं. प्लानिंग है कि सिस्टम को ऑटोमेटेड किया जाए. ताकि भविष्य में कभी कोई दिक्कत आने पर समय रहते फैसले लिए जा सकें.

ये भी पढ़ें : CBI के दस्तावेज लीक करने और रिश्वत लेने के आरोपी SI अभिषेक तिवारी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

इन रिमोट डिवाइस को कहां-कहां लगाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि, इस विषय में बड़े अस्पतालों और ऑक्सीजन के बड़े स्टोरेज को प्राथमिकता दी जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, महामारी के समय ये डिवाइस सरकार की बहुत मदद करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.