नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना (Delhi Corona) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. बीते तीन दिनों से हर दिन सामने आने वाले आंकड़े 100 से कम हैं. वहीं, प्रति हजार टेस्ट में अब संक्रमण का एक मामला सामने आ रहा है. इसके कारण, दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड्स खाली हैं. अभी कुल 23,698 बेड्स में से 1,015 पर मरीज हैं और 22,683 बेड्स खाली हैं.
प्राइवेट अस्पतालों में 30 फीसदी कटौती
दिल्ली सरकार (Delhi government) ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड्स में कटौती की है. दिल्ली सरकार द्वारा, इसे लेकर जारी आदेश के मुताबिक, 100 या उससे ज्यादा बेड्स की क्षमता वाले प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम्स कोरोना बेड्स में कुल क्षमता के 30 फ़ीसदी तक कटौती कर सकते हैं. 16 जून 2021 तक कुल बेड्स की संख्या को तीन गुना तक घटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Corona: प्रति एक हजार टेस्ट में मिला एक संक्रमित, 24 घंटे में 59 कोरोना केस
100 से कम बेड्स वालों के पास विकल्प
इनमें से जो भी संख्या ज्यादा होगा, वह मान्य होगा. सरकार की तरफ से कहा गया है कि 100 से कम बेड्स वाले प्राइवेट अस्पताल या नर्सिंग होम के पास विकल्प होगा कि वे कोरोना बेड्स रिजर्व रख सकते हैं. इसके अलावा, ऐसे नर्सिंग होम, जिन्हें कोरोना इलाज का अस्थायी रजिस्ट्रेशन दिया गया था. वे यहां 100 फीसदी बेड्स कोरोना इलाज के लिए रिजर्व रखेंगे.
मामले बढ़ने के बाद बढ़ाने होंगे बेड्स
गौर करने वाली बात यह है कि इस आदेश में कहा गया है कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते हैं, तो सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को फौरन कोरोना बेड्स की संख्या बढ़ानी होगी. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने अपने कोरोना अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में भी बेड्स में बड़ी कटौती की है. कटौती के बाद दिल्ली के कोरोना अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में 3,000 सामान्य बेड्स और 1,620 आईसीयू बेड्स हैं.
कटौती के बाद दिल्ली सरकार के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की स्थिति
अस्पताल | सामान्य बेड्स | आईसीयू बेड्स |
बुराड़ी अस्पताल | 300 | 100 |
एलएनजेपी अस्पताल | 700 | 700 |
अंबेडकर नगर अस्पताल | 200 | 0 |
जीटीबी अस्पताल | 600 | 550 |
बाबा साहेब अंबेडकर | 100 | 25 |
आचार्य भिक्षु अस्पताल | 25 | 5 |
डीडीयू अस्पताल | 100 | 25 |
दीप चंद बन्धु अस्पातल | 100 | 25 |
संजय गांधी अस्पताल | 100 | 25 |
इंदिरा गांधी अस्पताल | 250 | 15 |
राजीव गांधी अस्पताल | 150 | 150 |
संत निरंकारी कोविड केयर | 50 | 0 |
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स | 50 | 0 |
सरदार पटेल कोविड सेंटर | 200 | 0 |
अक्षरधाम कोविड सेंटर | 50 | 0 |
रकाबगंज कोविड सेंटर | 100 | 0 |