नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. लेकिन इनमें से 74 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना से निजात दिलाने में प्लाज्मा थेरेपी ने रामबाण इलाज का काम किया है. अब भी बड़ी संख्या में लोगों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा रही है. दिल्ली के ILBS अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक भी शुरू किया गया है.
फ्लेक्स बोर्ड लगाने के दिए आदेश
लेकिन इन सबके लिए जरूरी है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार प्लाज्मा डोनेशन को लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में अब प्लाज्मा डोनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने सभी अस्पतालों को इससे जुड़ा फ्लेक्स बोर्ड लगाने का आदेश दिया है.
दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और मेडिकल सुपरिटेंडेंट को इसे लेकर आदेश दिया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि लोग प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित होकर आगे आएं, इसके लिए सभी अस्पताल अपने एंट्री गेट पर 12×10 फिट का फ्लेक्स बोर्ड लगवाएं. इस फ्लेक्स बोर्ड का कंटेंट भी सरकार की तरफ से जारी हुआ है.
संपर्क के लिए नंबर
सरकार ने फ्लेक्स बोर्ड का कंटेट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी किया है. इसमें सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है कि 'अब आप किसी की जान बचा सकते हैं' और फिर लिखा गया है कि 'कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति अपना प्लाज्मा डोनेट करके कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठीक कर सकता है.' इसमें संपर्क के लिए नंबर और वेबसाइट का एड्रेस भी दिया गया है. संपर्क के लिए नंबर है- 1031 और वेब एड्रेस है- www.delhifightscorona.in/donateplasma