नई दिल्लीः बढ़ते प्रदूषण की वजह से यमुना में बन रहे सफ़ेद झाग को हटाने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 नाव काम पर लगाई हैं. दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने मिलकर ये फैसला लिया है.
इसके लिए दो-दो नाव के बीच रस्सी बांधकर झाग को हटाने का काम शुरू किया गया है. दरअसल, दिल्ली में यमुना में झाग के चलते पिछले दिनों खूब फ़ज़ीहत हुई. प्रदूषित यमुना को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार पर खूब हमले भी किए गए थे. छठ के मौक़े पर ये फ़ैसला छठ मनाने वालों के लिए फ़ायदे भरा हो सकता है. आज यानि बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में छठ पर्व को लेकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग इकट्ठा होंगे. हालांकि, यमुना किनारे छठ मनाने को लेकर मनाही है, लेकिन ये फ़ैसला यमुना की सफ़ाई के लिए एक बेहतर फ़ैसला साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-यमुना के जहरीले झाग में खड़े होकर छठ व्रतियों ने की पूजा, कहा- ये हमारी मजबूरी