ETV Bharat / city

दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए उठाया कदम

दिल्ली सरकार (Delhi government) सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा (delhi increasing Public transportation) देने के लिये एक हजार निजी बस हायर कर रही है. केजरीवाल सरकार के अब तक के कार्यकाल में एक भी नई बस डीटीसी के बेड़े में शामिल नहीं हो पाई हैं.

dtc bus
dtc bus
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:44 PM IST

नई दिल्लीः सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार एक हज़ार निजी बसें हायर कर रही है. ये बसें एक महीने तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. ऐसे समय में जबकि राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है, दिल्ली सरकार का यह क़दम सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण करने के लिए लोगों से निजी छोड़, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. इसी दिशा में सरकार एक महीने के लिए 1000 निजी बसें हायर कर रही हैं. इस संबंध में सरकार की प्राइवेट ऑपरेटर्स के साथ मंगलवार को एक बैठक भी हुई है.

दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस
दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस मालिकों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे. इन बसों को अधिक भीड़-भाड़ वाले रूटों पर इस्तेमाल किया जाएगा. डीटीसी और क्लस्टर बसों के साथ ही इन गाड़ियों को चलाया जाएगा. पहचान के लिए इन पर बाक़ायदा पर्चे और बैनर लगाए जाने की योजना है. दिल्ली की ज़रूरत के हिसाब से दिल्ली में बसों की संख्या कम है. एक जानकारी के मुताबिक़, इस वक्त दिल्ली में कुल बसों की संख्या क़रीब 6200 है. इनमें क्लस्टर बसों की संख्या 2400 है. लगातार बढ़ते प्रदूषण के बाद सरकार निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम से कम करना चाहती है. इसी दिशा में ये हायरिंग की गई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में लागू होगा odd-even! सरकार की तैयारियों से अटकलें तेज

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्लीः सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार एक हज़ार निजी बसें हायर कर रही है. ये बसें एक महीने तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. ऐसे समय में जबकि राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है, दिल्ली सरकार का यह क़दम सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण करने के लिए लोगों से निजी छोड़, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. इसी दिशा में सरकार एक महीने के लिए 1000 निजी बसें हायर कर रही हैं. इस संबंध में सरकार की प्राइवेट ऑपरेटर्स के साथ मंगलवार को एक बैठक भी हुई है.

दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस
दिल्ली सरकार हायर कर रही एक हजार निजी बस

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस मालिकों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे. इन बसों को अधिक भीड़-भाड़ वाले रूटों पर इस्तेमाल किया जाएगा. डीटीसी और क्लस्टर बसों के साथ ही इन गाड़ियों को चलाया जाएगा. पहचान के लिए इन पर बाक़ायदा पर्चे और बैनर लगाए जाने की योजना है. दिल्ली की ज़रूरत के हिसाब से दिल्ली में बसों की संख्या कम है. एक जानकारी के मुताबिक़, इस वक्त दिल्ली में कुल बसों की संख्या क़रीब 6200 है. इनमें क्लस्टर बसों की संख्या 2400 है. लगातार बढ़ते प्रदूषण के बाद सरकार निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम से कम करना चाहती है. इसी दिशा में ये हायरिंग की गई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में लागू होगा odd-even! सरकार की तैयारियों से अटकलें तेज

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.