नई दिल्लीः सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार एक हज़ार निजी बसें हायर कर रही है. ये बसें एक महीने तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी. ऐसे समय में जबकि राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है, दिल्ली सरकार का यह क़दम सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण करने के लिए लोगों से निजी छोड़, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. इसी दिशा में सरकार एक महीने के लिए 1000 निजी बसें हायर कर रही हैं. इस संबंध में सरकार की प्राइवेट ऑपरेटर्स के साथ मंगलवार को एक बैठक भी हुई है.
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस मालिकों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे. इन बसों को अधिक भीड़-भाड़ वाले रूटों पर इस्तेमाल किया जाएगा. डीटीसी और क्लस्टर बसों के साथ ही इन गाड़ियों को चलाया जाएगा. पहचान के लिए इन पर बाक़ायदा पर्चे और बैनर लगाए जाने की योजना है. दिल्ली की ज़रूरत के हिसाब से दिल्ली में बसों की संख्या कम है. एक जानकारी के मुताबिक़, इस वक्त दिल्ली में कुल बसों की संख्या क़रीब 6200 है. इनमें क्लस्टर बसों की संख्या 2400 है. लगातार बढ़ते प्रदूषण के बाद सरकार निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम से कम करना चाहती है. इसी दिशा में ये हायरिंग की गई है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में लागू होगा odd-even! सरकार की तैयारियों से अटकलें तेज