नई दिल्ली : दिल्ली सरकार रिटेल बाजारों का कायाकल्प करने जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डिवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में SPA, PWD, दिल्ली जल बोर्ड और ट्रेडर एसोसिएशन के लोग शामिल हैं.
दिल्ली सरकार के दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डिवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा गठित आठ सदस्यीय कमेटी में प्रोफेसर मनोज माथुर, एसपीए, प्रभजोत सिंह, एसपीए, जय प्रकाश सिन्हा ईई, PWD, पवन कुमार ईई, PWD, बीएल कुरु, डीवाई. एसई सिविल, डीजेबी, अबसर अहमद, ईई सिविल, डीजेबी, बृजेश गोयल, चेयरमैन, सीटीआई और हर्षवर्द्धन बंसल, सदस्य, शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन शामिल हैं. वहीं इस कमेटी का पवन कुमार चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, डीटीटीडीसी को चेयरमैन बनाया गया है. वहीं इस कमेटी को 20 मई तक सरकार को सुझाव देने के लिए कहा गया है.
दिल्ली के बाज़ारों की बदलेगी काया, 20 मई तक कमेटी देगी सुझाव - delhi market upgradation
दिल्ली सरकार ने राजधानी के बाज़ारों के कायाकल्प के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी अपने सुझाव देगी जिसके बाद बाजारों के कायाकल्प की रूपरेखा तैयार होगी. 20 मई तक इन्हें सुझाव देना होगा.
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार रिटेल बाजारों का कायाकल्प करने जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डिवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में SPA, PWD, दिल्ली जल बोर्ड और ट्रेडर एसोसिएशन के लोग शामिल हैं.
दिल्ली सरकार के दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डिवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा गठित आठ सदस्यीय कमेटी में प्रोफेसर मनोज माथुर, एसपीए, प्रभजोत सिंह, एसपीए, जय प्रकाश सिन्हा ईई, PWD, पवन कुमार ईई, PWD, बीएल कुरु, डीवाई. एसई सिविल, डीजेबी, अबसर अहमद, ईई सिविल, डीजेबी, बृजेश गोयल, चेयरमैन, सीटीआई और हर्षवर्द्धन बंसल, सदस्य, शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन शामिल हैं. वहीं इस कमेटी का पवन कुमार चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, डीटीटीडीसी को चेयरमैन बनाया गया है. वहीं इस कमेटी को 20 मई तक सरकार को सुझाव देने के लिए कहा गया है.