नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित कोरोना से उबर भी रहे हैं. इन सबके बावजूद दिल्ली सरकार अभी भी कोरोना को जड़ से खत्म करने में जुटी है.
-
.@ArvindKejriwal जी के निर्देश पर सुल्तानपुर ग्राम-हसनपुर में धर्मराज यादव की अगुवाई में बनी “कोरोना सहायता टीम” आक्सीमीटर के ज़रिये चेक किया जायेगा लोगों का “आक्सीजन स्तर” जनता की सहायता के लिये चलाया जायेगा अभियान। pic.twitter.com/7KPA0N2tWL
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ArvindKejriwal जी के निर्देश पर सुल्तानपुर ग्राम-हसनपुर में धर्मराज यादव की अगुवाई में बनी “कोरोना सहायता टीम” आक्सीमीटर के ज़रिये चेक किया जायेगा लोगों का “आक्सीजन स्तर” जनता की सहायता के लिये चलाया जायेगा अभियान। pic.twitter.com/7KPA0N2tWL
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 3, 2020.@ArvindKejriwal जी के निर्देश पर सुल्तानपुर ग्राम-हसनपुर में धर्मराज यादव की अगुवाई में बनी “कोरोना सहायता टीम” आक्सीमीटर के ज़रिये चेक किया जायेगा लोगों का “आक्सीजन स्तर” जनता की सहायता के लिये चलाया जायेगा अभियान। pic.twitter.com/7KPA0N2tWL
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 3, 2020
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा धर्मराज यादव की अगुवाई में बनी कोरोना सहायता टीम यूपी के सुल्तानपुर ग्राम-हसनपुर में ऑक्सीमीटर के जरिये लोगों का ऑक्सीजन स्तर चेक करेगी.
साथ ही कहा कि जनता की सहायता के लिए ये अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान संजय सिंह द्वारा ऑक्सीमीटर-मास्क का वितरण किया. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. बता दें कि दिल्ली सरकार लगातार कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयासरत है. साथ ही दिल्ली सरकार ने अपने कोरोना मॉडल को सभी राज्यों में लागू करने की अपील भी की थी.
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई थी संतुष्टि
वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लगातार कम होते नए मामलों और ठीक होते लोगों को लेकर संतुष्टि जताई थी लेकिन यह जरूर कहा कि जब तक हर दिन सामने आ रहे मामले 500 से नीचे नहीं आ जाएंगे. तब तक हम नहीं कह सकते कि अब मुश्किलें खत्म हो रही हैं.
बता दें कि जुलाई महीने में ही ऐसा दो बार हो चुका है, जब कोरोना के मामले एक दिन में एक हजार से कम आए हों. गौर करने वाली बात यह है कि यह संख्या बीते महीने एक समय चार हजार के करीब पहुंच चुकी है.