नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल मनाने की घोषणा की है. ताकि देश-विदेश के ग्राहकों को दिल्ली में बुलाकर शॉपिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इसके साथ ही छोटे-छोटे स्थानीय बाजारों को ग्राहकों से जोड़ने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल भी शुरू किया जाएगा. इसके अलावा एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में शुमार गांधीनगर को दिल्ली गारमेंट हब के रूप में डेवलप किया जाएगा. साथ ही नई स्टार्टअप पॉलिसी भी शुरू की जाएगी.
दिल्ली सरकार के इस एलान का गांधी नगर के कारोबारियों ने स्वागत किया है. कारोबारियों को उमीद है कि गांधीनगर में अब बेहतर सुविधाएं होंगी. गांधी नगर के रामनगर मार्केट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट संजय जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार की ये पहल व्यापारियों के हित में है. संजय जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार की आंखें खुली हैं. जो वह व्यापारियों और कारोबारियों के हित की बात कर रही है. आने वाला वक्त बताएगा कि ये घोषणा जमीन पर कितनी उतरती है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार
गांधी नगर मार्केट को डेवलप करने को लेकर संजय जैन ने कहा कि गांधी नगर में सबसे बड़ी समस्या सड़क, जल भराव, पार्किंग व फायर ब्रिगेड की जरूरत सबसे ज्यादा है. इन सब सुविधाओं से गांधी नगर का व्यापार और बढ़ेगा. व्यापार बढ़ेगा तो रेवेन्यू भी बनेगा.
- ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप